दिल्ली में कोरोना का RT-PCR टेस्ट होगा सस्ता (Photo Credit: @ANI)
नई दिल्ली:
दिल्ली में कोरोना का संक्रमण का संकट लगातार बढ़ता जा रहा है. राजधानी में कोरोना संक्रमण के करीब चार हजार केस सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार कोरोना टेस्ट का दायरा बढ़ा दिया है. इस बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बढ़ते संक्रमण के बीच ट्वीट किया हैं. उन्होंने लिखा- मैंने निर्देश दिया है कि दिल्ली में आरटी-पीसीआर परीक्षणों की दरें कम की जाएं. हालांकि सरकार के प्रतिष्ठानों में परीक्षण निःशुल्क किए जा रहे हैं. इससे निजी प्रयोगशालाओं में परीक्षण कराने वालों को मदद मिलेगी.
I have directed that the rates of RT-PCR tests be reduced in Delhi. Whereas tests are being conducted free of cost in govt establishments, however, this will help those who get their tests done in private labs: Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/ADy5Bih03m
— ANI (@ANI) November 30, 2020