/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/23/police-g-59-5-66.jpg)
करोल बाग (karol bagh) के देव नगर की घटना
करोल बाग (karol bagh) के देव नगर(dev nagar) की गली नंबर 1 में 2 मंजिला इमारत गिरने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. इमारत में से एक ही परिवार के कई लोगों को निकाला गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस और फायर टेंडर्स मौके पर मौजूद हैं और अब तक घटना में किसी भी मौत की कोई खबर नहीं आई है. वहीं बताया जा रहा है कि एक युवक को मलवे में से निकाला गया जिसे पहली नजर में मृतक माना जा रहा था लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उसकी सांसें चलने लगी जिसे बाद में जल्दी से अस्पताल में पहुंचाया गया जहां अभी भी उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली : क्राइम ब्रांच ने करोलबाग होटल अग्निकांड मामले में मालिक सहित 4 को किया गिरफ्तार
अग्निशमन विभाग का कहना है कि घटना स्थल पर चार फायर टेंडर्स को भेजा गया है.
#SpotVisuals: A part of a dilapidated building collapsed in Karol Bagh, Delhi today; 4 persons trapped in the building were rescued. No injuries reported. pic.twitter.com/AqWiVzZlIx
— ANI (@ANI) February 23, 2019
Source : News Nation Bureau