कपिल मिश्रा ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत, कहा- मेरे खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाया जा रहा अभियान

दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा कि उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘नफरत फैलाने’ के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Kapil Mishra

कपिल मिश्रा( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने बृहस्पतिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसमें कहा कि उनके खिलाफ कथित तौर पर ‘नफरत फैलाने’ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मिश्रा के विरोधियों का आरोप है कि उन्होंने सांप्रदायिक हिंसा से पहले "भड़काऊ भाषण" दिया था. मिश्रा ने ट्वीट किया, ‘‘आज मैंने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. यह शिकायत मेरे खिलाफ नफरत फैलाने के लिए चलाए जा रहे अभियान, मीडिया में झूठी खबरें फैलाने वाले लोगों, असली दंगाइयों और आतंकवादियों को बचाने वालों और मेरी तथा मेरे परिवार की सुरक्षा पर खतरा पैदा करने वालों के खिलाफ है.

Advertisment

पुलिस ने पुष्टि की कि मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन यह नहीं बताया कि शिकायत की प्रकृति क्या है. दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने बताया, " कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ को बृहस्पतिवार को शिकायत दी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. 

Source : Agency

kapil mishra delhi-police दिल्ली पुलिस दिल्ली दंगा Delhi Riot
      
Advertisment