VIDEO: केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा के छलके आंसू

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा का आज तीसरे दिन भी अनशन जारी है। वह शुक्रवार शाम राजघाट पहुंचे जहां उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा का आज तीसरे दिन भी अनशन जारी है। वह शुक्रवार शाम राजघाट पहुंचे जहां उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
VIDEO: केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा के छलके आंसू

केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा के छलके आंसू

आम आदमी पार्टी (आप) से बर्खास्त नेता कपिल मिश्रा का आज तीसरे दिन भी अनशन जारी है। वह शुक्रवार शाम राजघाट पहुंचे जहां उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े।

Advertisment

अपनी पत्नी के साथ राजघाट पर गांधी समाधि के पास बैठे पूर्व जल मंत्री अचानक रोने लगे।

कपिल मिश्रा ने राजघाट पहुंचने के बाद ट्वीट कर कहा, 'अन्ना ने एक बात सिखाई थी, नाक बंद करो तो मुंह अपने आप खुलता है। कल शाम 5 बजे कनॉट प्लेस हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लेने जाऊंगा।'

बागी नेता कपिल मिश्रा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उनके करीबी मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अन्य नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि जबतक अरविंद केजरीवाल उनके आरोपों का जवाब नहीं देंगे वह अनशन नहीं तोड़ेंगे।

मिश्रा ने गुरुवार को कहा था, 'जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिछले दो सालों के दौरान आप के पांच नेताओं संजय सिंह, आशीष खेतान, राधव चड्ढा, सत्येंद्र जैन और दुर्गेश पाठक द्वारा की गई विदेश यात्राओं का ब्योरा नहीं देते, तब तक वह अपनी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रखेंगे।'

आपको बता दें की बीजेपी नेता और कपिल मिश्रा की मां ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को लिखे पत्र में उनसे 'झूठ नहीं बोलने' और आप नेताओं की विदेश यात्राओं का 'खुलासा' करने का आग्रह किया।

अन्नपूर्णा ने अपने पत्र में कहा कि उन्हें अपने बेटे और उसके अनशन पर गर्व है। उन्होंने पत्र में लिखा है, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरा बेटा आप से (केजरीवाल से) सवाल पूछेगा और आप बचते नजर आएंगे। जब भी मैं आप से मिली, आप हमेशा सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी की बात करते मिले।'

अपनी भावनात्मक अपील में कपिल की मां ने कहा कि वह (कपिल) किसी के एजेंट नहीं हैं, बस सच्चाई के पक्ष में हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है, 'झूठ मत बोलें, भगवान से डरें।'

आप आदमी पार्टी से निलंबित किए गए नेता कपिल मिश्रा बुधवार से अपने आधिकारिक निवास के बाहर भूख हड़ताल पर हैं।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal AAP rajghat kapil mishra hunger strike
      
Advertisment