Kanjhawala Case: अंजलि को घसीटने वाली कार में मौजूद चार आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस, जानें पूरा मामला

कंझावला केस में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस चलेगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
kanjhwala case

Kanjhawala-Case( Photo Credit : file photo)

Kanjhawala Case Update: राष्ट्रीय राजधानी के बहुचर्चित कंझावला केस (Kanjhawala Case) में चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या (Murder) का केस चलेगा. रोहिणी कोर्ट ने बृहस्पतिवार को चार आरोपियों पर कत्ल की धारा के तहत चार्ज फ्रेम किए हैं. ये चारों आरोपी अंजलि (Anjali) की मौत के समय कार में मौजूद थे. दिल्ली के कंझावला में एक जनवरी की रात को 20 साल की अंजलि सिंह का शव मिला था. अंजलि को 13 किलोमीटर तक दिल्ली की सड़कों पर घसीटा गया था. पुलिस ने अपनी चार्जशीट में जिन सात आरोपियों में से चार के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया था, वो दुर्घटना के वक्त गाड़ी के अंदर मौजूद थे. इनके नाम अमित खन्ना, कृष्णा, मिथुन और मनोज मित्तल हैं. 

Advertisment

जानें पूरी घटना 

एक जनवरी की सुबह करीब 3.15 बजे एक राहगीर ने कार के पीछे लाश घिसटती हुई देखी थी. इसके बाद उसने पुलिस को सुबह करीब 4 बजे अंजलि का शव कंझावला में मिला. अंजलि के जिस्म पर कोई कपड़ा तक नहीं था. इसके बाद छानबीन करने पर अंजलि की स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिली थी.  पुलिस ने तब बताया था कि मामला एक्सीडेंट का है. पुलिस के मुताबिक, बलेनो कार से अंजलि की स्कूटी की टक्कर हुई थी. इस टक्कर के बाद उसका पैर कार में फंस गया. इसके बाद वो चार किलोमीटर तक घिसटती गई. पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था. 

अंजलि की दोस्त ने बताई थी ये बात 

अंजलि की मौत के बाद उसकी दोस्त निधि ने बताया था कि 31 दिसंबर और एक जनवरी की रात अंजलि ने काफी शराब पी थी. पुलिस ने अंजलि के पोस्टमॉर्टम के दौरान उसके सैंपल्स को विसरा जांच के लिए भेजा था. रिपोर्ट में शराब पीने की बात सामने आई थी. 

पुलिस ने दाखिल की थी चार्जशीट 

रोहिणी कोर्ट में कंझावला हिट एंड रन मामले में अप्रैल में 800 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की गई थी. इसमें पुलिस ने सात लोगों को आरोपी बनाया था. पुलिस ने छानबीन के दौरान 117 गवाहों से पूछताछ की थी. रोहिणी कोर्ट के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश नीरज गौड़ ने सभी आरोपियों एवं अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इस पर आज यानी 27 जुलाई को फैसला आया है. 

HIGHLIGHTS

  • कंझावला केस में बड़ा फैसला
  • चार आरोपियों पर चलेगा हत्या का केस
  • 20 साल की अंजलि की हुई थी मौत

Source : News Nation Bureau

Delhi News delhi-police Anjali death Crime news Kanjhawala Case
      
Advertisment