Video: दिल्ली के नजफगढ़ में भरे बाजार एक युवक को गोलियों से भूनकर बदमाश फरार

दिल्‍लीः नजफगढ़ में भरे बाजार एक युवक को गोलियों से भूनकर बदमाश फरार

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
Video: दिल्ली के नजफगढ़ में भरे बाजार एक युवक को गोलियों से भूनकर बदमाश फरार

मोहित का फाइल फोटो

राजधानी में आज भी ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. वारदात शाम नजफगढ़ इलाके के मार्केट एरिया में हुई, जहां एक युवक को बाइक सवार बदमाशों ने 7–8 गोलियां मारी. युवक की मौके पर मौत हो गई. बाइक सवार फरार हो गए.

Advertisment

पुलिस ने शुरुआती जांच के बिना पर बताया है कि मरने वाले की पहचान मोहित मोर के तौर पर हुई है जो कि पेशे से जिम ट्रेनर था. मूल रूप से हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है. मोहित social media ऐप टिक टॉक और इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव रहता था. जहां उसके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है.

वह शाम करीब 5:30 बजे नजफगढ़ की मार्केट में एक फोटो शॉप की दुकान पर गया था. जहां आई बाइक सवार दो युवकों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई. मोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया की हत्या की वजह रंजिश हो सकती है. रंजिश किस कारण से थी, हत्या के पीछे कौन लोग हैं, यह जांच का विषय है.

बता दें कि द्वारका डिस्ट्रिक्ट में दो दिन पहले गैंगवार और पुलिस फायरिंग में दो बदमाशों की मौत हो गई थी. अभी वह मामला सुलझा भी नहीं कि आज नजफगढ़ थाना इलाके में एक युवक को गोलियों से भून दिया गया. इससे पहले रोहिणी सेक्टर 11 में बीते शुक्रवार एक युवक पर सरेआम फायरिंग हुई थी, जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया था. कल बाहरी दिल्ली के ज्वालापुरी में एक घर में एक महिला पर कई राउंड फायरिंग हुई.

HIGHLIGHTS

  • फायरिंग की चौथी वारदात, नजफगढ़ में जिम ट्रेनर को दिन दहाड़े गोलियों से भूना
  • 8 राउंड फायरिंग, युवक की मौके पर मौत, बाइक सवार दो युवकों ने बरसाई गोलियां
  • वजह रंजिश हो सकती है, जांच जारी, राजधानी में बीते 5 दिनों में दिनदहाड़े हत्‍या
Firing in Delhi miscreants escaped Najafgarh injured youth is fascinated
      
Advertisment