/newsnation/media/media_files/2025/04/28/6ilbY8hxmp8mECIwXyVu.jpg)
JNUSU Central Panel elections Photograph: (Social Media)
JNUSU Election : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) छात्र संघ चुनाव 2025 के परिणाम सामने आ गए हैं. चुनाव में वाम दलों (यूनाइटेड लेफ्ट) ने शानदार प्रदर्शन किया है और सेंट्रल पैनल की तीनों महत्वपूर्ण सीटों पर कब्जा कर लिया है. वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के हिस्से में संयुक्त सचिव का पद आया है. चुनाव नतीजों के अनुसार AISA-DSF एलायंस के प्रत्याशी नीतीश कुमार चुनाव में जीत हासिल करने के बाद अध्यक्ष बने हैं. नीतीश ने 1702 वोटों के साथ चुनावी रण जीत लिया है, जबकि उनके प्रतिद्वंदी शिखा (एबीवीपी) को 1430 वोटों पर संतोष करना पड़ा है.
Left sweeps JNUSU Central Panel elections, ABVP marks major comeback
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/zR2u9r0wFz#JawaharlalNehruUniversityStudentsUnion#AkhilBharatiyaVidyarthiParishad#Electionspic.twitter.com/4KCY3TAJSq
उपाध्यक्ष के पद पर मनीषा ने बाजी मारी
वहीं, यूनाइटेड लेफ्ट की मनीषा (डीएसएफ) ने उपाध्यक्ष के पद पर बाजी मारी है. मनीषा को 1150 वोट मिले हैं, जबकि उनकी प्रतिद्वंदी प्रत्याशी नितु (एबीवीपी) को 116 वोट मिले हैं. महासचिव के पद पर मुकाबला मुन्तेहा फातिमा (डीएसएफ) और कुणाल राय (एबीवीपी) के बीच रहा. मुन्तेहा फातिमा ने 1520 वोटों के साथ शानदार जीत दर्ज की, जबकि कुणाल राय को 1406 वोट मिले. अब बात करते हैं संयुक्त सचिव के पद को लेकर. इस पर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी (एबीवीपी) को सफलता मिली है. एबीवीपी के वैभव मीना को 1518 वोट मिले हैं.
#WATCH | Delhi | Jawaharlal Nehru University Students' Union (JNUSU) election results: newly elected Joint Secretary Vaibhav Meena says, "We have won this after a decade, and ABVP will win all the four seats in the next election..." https://t.co/kWQiyOr1HGpic.twitter.com/9FBYJTHO3X
— ANI (@ANI) April 27, 2025
काउंसलर इलेक्शन में एबीवीपी का शानदार प्रदर्शन
काउंसलर इलेक्शन में एबीवीपी ने 42 में से 23 सीटें अपने नाम कर हिस्ट्री बना दी है. 1999 चुनाव के बाद यह पहला ऐसा मौका है जब एबीवीपी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 25 अप्रैल को हुए इलेक्शन में करीब 70 प्रतिशत लोगों ने वोटिंग किया था और लगभग 5,500 छात्रों ने अपना वोट डाला था.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us