JNU हिंसाः हाईकोर्ट का वॉट्सऐप, गूगल और एप्पल को नोटिस, सुरक्षित रखें 5 जनवरी का डाटा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एप्पल, वॉट्सऐप और गूगल को नोटिस जारी कर हिंसा के समय का डाटा सुरक्षित रखने का आदेश दिया है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एप्पल, वॉट्सऐप और गूगल को नोटिस जारी कर हिंसा के समय का डाटा सुरक्षित रखने का आदेश दिया है.

author-image
Kuldeep Singh
New Update
JNU हिंसाः हाईकोर्ट का वॉट्सऐप, गूगल और एप्पल को नोटिस, सुरक्षित रखें 5 जनवरी का डाटा

JNU हिंसाः हाईकोर्ट का फेसबुक, वॉट्सऐप और गूगल को नोटिस( Photo Credit : प्रतीकात्मक फोटो)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में 5 जनवरी को हुई हिंसा मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने एप्पल, वॉट्सऐप और गूगल को नोटिस जारी कर हिंसा के समय का डाटा सुरक्षित रखने का आदेश दिया है. इस मामले में जेएनयू के तीन प्रोफेसरों ने कोर्ट से 5 जनवरी का सोशल मीडिया डाटा और सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की थी.

Advertisment

मामले की सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के बताया कि वह पहले ही इस मामले में 5 जनवरी की जेएनयू कैंपस की सीसीटीवी फुटेज की तलाश कर रही है लेकिन जेएनयू प्रशासन की ओर से उसे कोई फुटेज उपलब्ध नहीं कराई गई है. पुलिस ने कहा कि उन्होंने दो वॉट्सऐप ग्रुप पर की गई बातचीत के बाद कुछ लोगों को नोटिस भेजा है. अभी तक उनकी ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं आया है.

उधर दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच SIT ने व्हाट्सएप को लैटर लिखा है और व्हाट्सएप ग्रुप चैट की तमाम जानकारी मांगी है.

युनिटी अगेंस्ट लेफ्ट ग्रुप की तमाम चैट की जानकारी मांगी है.

Source : News Nation Bureau

Delhi High Court Google Facebook JNU Violence
      
Advertisment