JNU में विंटर सेमेस्टर शुरू, आधे से अधिक छात्रों ने हॉस्टल का बकायदा किया भुगतान

जेएनयू छात्रा यशस्विनि सारास्वत ने कुलपति एम जगदीश कुमार से सोमवार को मुलाकात की. यशस्विनि ने भारतीय अर्थशास्त्र सेवा (IES) की परीक्षा 2019 में 8वीं रैंक हासिल की है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
JNU में विंटर सेमेस्टर शुरू, आधे से अधिक छात्रों ने हॉस्टल का बकायदा किया भुगतान

कुलपति एम जगदीश कुमार( Photo Credit : ANI)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में सोमवार से विंटर सेमेस्टर शुरू हो गया. सेमेस्टर के पहले दिन 50 फीसदी से अधिक छात्रों ने हॉस्टल का बकाया भुगतान कर दिया है. साथ ही रजिस्ट्रेशन भी करवाया. आधे से अधिक छात्रों ने हॉस्टल फीस भरी. विश्वविद्यालय के कुलपति एम जगदीश कुमार ने बताया कि क्लासेस शुरू हो चुकी है. छात्र-छात्राओं हॉस्टल ड्यूज भर रहे हैं. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि वे इसे पंजीकृत करें. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इससे एक अकादमिक वर्ष का नुकसान होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- राज्यसभा जाने की अटकलों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, 'कुर्सी' पाना नहीं...

वहीं दूसरी तरफ जेएनयू छात्रा यशस्विनि सारास्वत ने कुलपति एम जगदीश कुमार से सोमवार को मुलाकात की. यशस्विनि ने भारतीय अर्थशास्त्र सेवा (IES) की परीक्षा 2019 में 8वीं रैंक हासिल की है. उन्होंने कुलपति से उनके कार्यालय में भेंट की. इस परीक्षा में 32 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जिसमें से 18 अभ्य़र्थी जेएनयू से हैं. जेएनयू के छात्रों को बड़ी सफलता मिली है.

Jnu Hostel fees Jnu Vc M Jagadesh Kumar JNU Winter Semester
      
Advertisment