JNU देशद्रोह मामले में दिल्ली सरकार को रिमाइंडर भेजने का आदेश

2016 जेएनयू देशद्रोह मामले की बुधवार को सुनवाई हुई. दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस से इस मामले की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

2016 जेएनयू देशद्रोह मामले की बुधवार को सुनवाई हुई. दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस से इस मामले की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
JNU देशद्रोह मामले में दिल्ली सरकार को रिमाइंडर भेजने का आदेश

JNU Sedition Case row( Photo Credit : (फाइल फोटो))

2016 जेएनयू देशद्रोह मामले की बुधवार को सुनवाई हुई. दिल्ली की एक कोर्ट ने पुलिस से इस मामले की स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करने के लिए कहा है. देशद्रोह मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी अभी तक नहीं मिलने पर दिल्ली सरकार को रिमाइंडर भेजने के लिए भी कहा है. दरअसल, कन्हैया, उमर खालिद आदि के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अभी तक दिल्ली सरकार से ज़रूरी मंजूरी नही मिली है. इसी सिलसिल में कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से कहा कि वो दिल्ली सरकार को रिमाइंडर भेजे. इसके अलावा कोर्ट ने पब्लिक प्रोसिक्यूटर से भी एक महीने के अंदर स्टेटस रिपोर्ट दायर करने को कहा.

Advertisment

बता दें कि देशद्रोह के मामले में CRPC के सेक्शन 196 के तहत जब तक राज्य  सरकार मंजूरी नहीं दे देती, तब तक कोर्ट चार्जशीट पर संज्ञान नहीं ले सकता है. वहीं इस मामले में अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी.

गैरतलब है कि जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में 9 फरवरी 2016 को कथित तौर पर भारत विरोधी नारे लगाने का मामला सामने आया था.जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच करते हुए तत्कालीन जेएनयू छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार समेत कई अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की थी और उसी आधार पर पिछले साल अदालत में चार्जशीट दायर की गई थी, जिसमें कन्हैया कुमार समेत अन्य आरोपियों पर देशद्रोह की धारा लगाई गई थी.

Source : News Nation Bureau

arvind kejriwal Kanhaiya Kumar Delhi government JNU Delhi court Umar Khalid JNU Sedition Row
Advertisment