जेएनयू के छात्रों को मिली बड़ी राहत, अब 15 जनवरी तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जवाहर लाल नेहरू विश्ववद्यालय (JNU) में जारी विवाद के बीच छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

जवाहर लाल नेहरू विश्ववद्यालय (JNU) में जारी विवाद के बीच छात्रों को बड़ी राहत मिली है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
जेएनयू के छात्रों को मिली बड़ी राहत, अब 15 जनवरी तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय( Photo Credit : ANI)

जवाहर लाल नेहरू विश्ववद्यालय (JNU) में जारी विवाद के बीच छात्रों को बड़ी राहत मिली है. जेएनयू प्रशासन ने शीतकालीन सत्र के लिए पंजीकरण की समय सीमा बढ़ा दी. अब जेएनयू के छात्र-छात्राएं विंटर सेमेस्टर के लिए 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. हालांकि, जेएनयू के वाइस चांसलर जगदीश कुमार ने पहले ही रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाने की बात कही थी.

Advertisment

आपको बता दें कि जेएनयू के VC जगदीश कुमार ने ऐलान किया था कि अगर जरूरत पड़ी तो जेएनयू में रजिस्ट्रेशन की तारीख आगे बढ़ाई जाएंगी. बता दें कि अब से कुछ देर पहले जेएनयू वीसी ने मानवसंसाधन मंत्रालय के सचिव से मुलाकात की थी. इससे पहले मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन की पांच सदस्यीय टीम से मुलाकात की थी.

इस टीम में विश्वविद्यालय के कुलपति जगदीश कुमार भी शामिल थे. यह आपात बैठक परिसर में जारी स्थिति पर चर्चा करने और छात्रों एवं प्रशासन के बीच मौजूदा गतिरोध को सुलझाने के लिए बुलाई गई थी. जेएनयू के रजिस्ट्रार और तीन रेक्टर भी इस टीम का हिस्सा थे.

Source : News Nation Bureau

Jagdish Kumar jnu vc Jnu Registration
Advertisment