logo-image

JNU Violence: JNU हिंसा में RSS, ABVP और शिक्षक भी शामिल: JNU छात्र संघ अध्यक्ष

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर रविवार को हिंसा की घटना हुई है. जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने हिंसा को अंजाम दिया है.

Updated on: 06 Jan 2020, 11:02 PM

नई दिल्ली:

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में एक बार फिर रविवार को हिंसा की घटना हुई है. जेएनयू छात्र संघ ने दावा किया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने हिंसा को अंजाम दिया है. वहीं, एबीवीपी ने लेफ्ट विंग पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस हिंसा में करीब 25 छात्रों के घायल होने की खबर है.  सभी घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

calenderIcon 23:13 (IST)
shareIcon

मुंबई: अनुराग कश्यप, अनुभव सिन्हा, तापसी पन्नू, ज़ोया अख्तर, दिया मिर्ज़ा, राहुल बोस दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल की हिंसा के खिलाफ कार्टर रोड पर एक विरोध प्रदर्शन में भाग लेंगे



calenderIcon 23:12 (IST)
shareIcon

जब हम भाजपा कार्यकर्ताओं का पीछा कर रहे थे, कुछ जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) के छात्रों ने भीड़ में प्रवेश किया। हम उन JU छात्रों को भाजपा कार्यकर्ताओं से अलग नहीं कर सकते थे जो टायर जला रहे थे। हमने जेयू के छात्रों पर लाठीचार्ज नहीं किया ः डीसी जादवपुर, सुदीप सरकार



calenderIcon 23:10 (IST)
shareIcon

मुंबई: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल की हिंसा के विरोध में गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर का देखें वीडियो



calenderIcon 23:09 (IST)
shareIcon

मुंबई: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल की हिंसा के विरोध में गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया 'फ्री कश्मीर' का पोस्टर 



calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल की हिंसा के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने इंडिया गेट पर मशाल रैली की



calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पुलिस तैनात



calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

तमिलनाडु: छात्रों ने जेएनयू हिंसा पर विरोध जताने के लिए चेन्नई में कैंडल मार्च निकाला



calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल की हिंसा को लेकर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. 



calenderIcon 19:52 (IST)
shareIcon

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल हुई हिंसा के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने रायसीना रोड से इंडिया गेट तक मार्च निकाला.



calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

जेएनयू विवाद को लेकर कोलकाता में लेफ्ट और बीजेपी समर्थक आमने-सामने.

calenderIcon 18:47 (IST)
shareIcon

कुछ अहम सुराग मिले हैं जिनकी जांच जारी हैः दिल्ली पुलिस

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

पीसीआर कॉल मिलने के बाद हम सक्रिय हुए ः दिल्ली पुलिस

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही हैः दिल्ली पुलिस

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

सबूत जुटाने के लिए ज्वाइंट सीपी की अगुवई में कमेटी गठितः दिल्ली पुलिस

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

हमने हालात को काबू में कियाः दिल्ली पुलिस

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा पर पुलिस का बयान- कल शाम लगभग 5 बजे पुलिस के पास फोन आया.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में कल हुई हिंसा के खिलाफ भारतीय युवा कांग्रेस के सदस्यों ने रायसीना रोड से इंडिया गेट तक मार्च निकाला. 



calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

JNU हिंसा मामले में एफआईआर के मुताबिक 50 नकाबपोशों ने हमला किया ...jnu में पुलिस पहुंचने से पहले नकाबपोश फरार हो गए थे

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

एबीवीपी प्रोटेस्ट जेएनयू गेट के सामने अंदर घुसने की कोशिश पुलिस ने रोका

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

Jnu मैन गेट पर abvp का प्रदर्शन ,पुलिस अंदर जाने से रोक रही,छात्र पुलिस बैरिकेड हटा कर गेट तक पहुंचे.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

8 जवरी को पूरे देश मे स्टूडेंट हड़ताल करेंगे.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

JNU छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा, JNU के वीसी को हटाया जाए.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

आरोप लगाया कि jnu के सुरक्षा कर्मी भी हिंसा में शामिल हैःJNU छात्र संघ अध्यक्ष

calenderIcon 17:31 (IST)
shareIcon

जब jnusu ने बहिष्कार का प्रस्ताव पारित किया था तो abvp के लोग हिंसा पर उतर गए और हड़ताल को लागू करवा रहे थेः JNU छात्र संघ अध्यक्ष

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

गुंडो को भेज कर हमला कराया गया, संगठित होकर हमला किया गया, टीचर पर आरोप लगाया कि टीचर मार रहे थेः JNU छात्र संघ अध्यक्ष

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

JNU हिंसा में RSS ABVP और JNU कुछ टीचर भी हिंसा में शामिलः JNU छात्र संघ के अध्यक्ष 

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

अर्जी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने ज़रूरी कदम नहीं उठाए. भीड़ की हिंसा से निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठाने के सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल 17 जुलाई 2018 को  दिये आदेश की जानबूझकर कर अवहेलना कीः तहसीन पूनावाला.



calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

अर्जी में कहा गया है कि दिल्ली पुलिस ने ज़रूरी कदम नहीं उठाए. भीड़ की हिंसा से निपटने के लिए ज़रूरी कदम उठाने के सुप्रीम कोर्ट के पिछले साल 17 जुलाई को  दिये आदेश की जानबूझकर कर अवहेलना कीः तहसीन पूनावाला

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा मामला SC पहुंचा, तहसीन पूनावाला ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की.

calenderIcon 17:22 (IST)
shareIcon

सरकार संरक्षण दे कर हमले करा रहे है. jmi, jnu और amu पर एक तरीके से हमला किया गया हैः सलमान, छात्रसंघ अध्यक्ष एएमयू

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ अध्यक्ष सलमान भी jnu पहुचे.

calenderIcon 17:20 (IST)
shareIcon

JNU में हुई हिंसा के विरोध में समाजवादी पार्टी की छात्रसभा ने भी लखनऊ स्थित गांधी प्रतिमा पर प्रदर्शन किया, JNU में हिंसा के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैंः दिग्विजय सिंह, नेता, छात्रसभा

calenderIcon 17:18 (IST)
shareIcon

Jnu गेट पर छात्रों का चल रहा प्रदर्शन रोका गया,प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फिर शुरू होगा.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

HRD राज्य मंत्री संजय धोत्रे ने कहा, 'मैं सभी छात्र संगठनों से अपील करता हूं कि कैंपस में शांति बनाए रखें. विपक्षी पार्टीयों को भी ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर कुछ भी बोलने से पहले सोचना चाहिए. आरोप-प्रत्यारोप से मामले नहीं निपटेंगे.'

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

JNU हिंसा पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, 'भारत के युवाओं और छात्रों की आवाज को हर रोज दबाया जा रहा है. सत्तारूढ़ मोदी सरकार के बहकावे में आकर गुंडों द्वारा भारत के इन युवाओं पर भयावह तरीके से अभूतपूर्व हिंसा की गई, यह बहुत ही निराशाजनक और अस्वीकार्य है. जेएनयू में छात्रों और शिक्षकों पर कल हुए हमले बता रहे हैं विरोध की आवाज को दबाने के लिए यह सरकार किस हद तक जा सकती है.'

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम ने जेएनयू हिंसा मामले पर कहा, 'ये हिंसा लगातार बढ़ रही अराजकता का सबूत देती है. केंद्र सरकार, गृह मंत्री, एलजी और पुलिस कमिश्नर की नाक के नीचे देश की राजधानी में इस प्रकार की घटनाएं हो रही हैं. हम मांग करते हैं कि 24 घंटे के अंदर जेएनयू हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.'



calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा पर उद्धव ठाकरे ने कहा, 'कल जेएनयू में हुई हिंसा से मुझे 26/11 के मुंबई आतंकी हमले की याद आ गई. यह पता लगाने की जरूरत है कि ये नकाबपोश हमलावर कौन थे? आज के युवाओं को विश्वास में लेने की जरूरत है. युवा आज आत्मविश्वास खो रहा है.'



calenderIcon 14:51 (IST)
shareIcon

JNU में कल हुई हिंसा को लेकर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और अन्य छात्र संगठनों ने कोलकाता में विरोध प्रदर्शन किया.



calenderIcon 13:17 (IST)
shareIcon

समीक्षा आधारित एक परामर्श बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया कि शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया जाए. यूनिवर्सिटी आज नहीं खुलेगा है और इसे कई चरणों में खोला जाएगा। फिलहाल परिसर में हालात नियंत्रण में हैं. : उमर सलीम पीरजादा, पीआरओ, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

calenderIcon 13:15 (IST)
shareIcon

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने रविवार को जेएनयू कैंपस के अंदर महिला छात्रों पर हुए हमले को लेकर पुलिस को नोटिस जारी किया है.

calenderIcon 13:14 (IST)
shareIcon

जेएनयू छात्रसंघ यूनिवर्सिटी के मेन गेट पर दोपहर 1 बजे धरना प्रदर्शन करेगा. इस प्रदर्शन में बाहर के कुछ संगठनों के शामिल होनी की भी सूचना सामने आ रही है.

calenderIcon 13:00 (IST)
shareIcon

जेएनयू में कल रात हुई हिंसा पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, 'मैं इस घटना की निंदा करता हूं। इसमें कोई शक नहीं है कि दंगाइयों को उपर से ग्रीन सिग्नल मिला हुआ था. उन्होंने कायरता से अपने चेहरे ढके हुए थे और पुलिस की मदद से अंदर लाठी डंडे लेकर उन्हें कैंपस में घुसने दिया गया.'



calenderIcon 12:32 (IST)
shareIcon

JNU कैंपस के अंदर की तस्वीरें जहां कल शाम हिंसा हुई थी.  बता दें कि इस हिंसा में तकरीबन 30 लोग घायल हुए थे.



calenderIcon 12:22 (IST)
shareIcon

मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया में जेएनयू में हुई हिंसा को लेकर छात्रों द्वारा जारी विरोध में अभिनेता सुशांत सिं भी शामिल हुए.



calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) के सचिव की जेएनयू रजिस्ट्रार, प्रॉक्टर और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक जारी है.



calenderIcon 12:16 (IST)
shareIcon

जेएनयू छात्रसंघ ने दोपहर 12.30 बजे साबरमती से नॉर्थ गेट तक स्टूडेंट मार्च का आह्वान किया.



calenderIcon 12:12 (IST)
shareIcon

JNU में हुई हिंसा के खिलाफ हैदराबाद में PDSU के कार्यकर्ताओं ने उस्मानिया यूनिवर्सिटी में विरोध प्रदर्शन किया.




 

calenderIcon 12:05 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस ने JNU हिंसा की जांच शुरू कर दी है. दिल्ली पुलिस के डीसीपी यूनिवर्सिटी कैंपस में गए हैं, जिसके बाद मेन गेट को बंद कर दिया गया है.



calenderIcon 12:01 (IST)
shareIcon

जेएनयू के कुलपति जगदीश कुमार ने कहा, 'जेएनयू के सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं. यूनिवर्सिटी सभी छात्रों की अकादमिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने की सुविधा प्रदान करने के लिए उनके साथ खड़ा है.'



calenderIcon 12:00 (IST)
shareIcon

जेएनयू ने घटना की विस्तार रिपोर्ट एचआरडी मंत्रालय को सौंप दी है. इसमें हिंसा और घटनाक्रम की जानकारी दी गई है.



calenderIcon 11:55 (IST)
shareIcon

प्रकाश जावड़ेकर ने JNU हिंसा पर कहा, 'हम जेएनयू में हुई हिंसा की निंदा करते हैं,इसकी जांच होनी चाहिए। कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी और AAP पूरे भारत की यूनिवर्सिटी में हिंसा का महौल बनाना चाहते हैं.'



calenderIcon 11:54 (IST)
shareIcon

JNU में हुई हिंसा के खिलाफ बेंगलुरु के टाउन हॉल में विरोध प्रदर्शन.



calenderIcon 10:56 (IST)
shareIcon

जब कल जेएनयू में गुंडागर्दी हो रही थी तब दिल्ली पुलिस मूकदर्शक बनी हुई थी. हमारी ये मांग है ये सरकार प्रायोजित हिंसा है, ये हिंसा का तांडव पूरे देश में मोदी शाह ने फैला रखा है. : रणदीप सुरजेवाला

calenderIcon 10:55 (IST)
shareIcon

केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने कहा, ' जेएनयू में कल हुई हिंसा पर जांच शुरू हो चुकी है, अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा मगर यूनिवर्सिटी को राजनीति का हब नहीं बनना चाहिए और न ही छात्रों को राजनीति के लिए इस्तेमाल करना चाहिए.'



calenderIcon 10:54 (IST)
shareIcon

जिस प्रकार से प्रोफेसर और अन्य अध्यापकों पर हमला बोला गया, जिस प्रकार पर 150 से अधिक 100 नंबर पर कॉल करने पर भी पुलिस नहीं दिखी, उससे लगा के अब देश में कानून नहीं है. आज मोदी शाह युवाओं की आवाज़ को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आप उनकी आवाज़ जितनी दबाएंगे उतनी ही उनकी आवाज़ बुलंद होगी. अहंकारी सरकार का सिंहासन आज डोल रहा है. रणदीप सुरजेवाला

calenderIcon 10:52 (IST)
shareIcon

रविवार को हुए जेएनयू हिंसा में 30 से ज़्यादा छात्र घायल हुए हैं. इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है. वहीं कुछ हमलावरों की पहचान हो चुकी है हिंसा के सभी वीडियो और CCTV फुटेज पुलिस जमा कर रही है कि जांच के बाद रिपोर्ट गृह मंत्रालय को पेश की जाएगी.

calenderIcon 10:48 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा पर वीसी जगदीश कुमार ने सभी छात्रों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वीसी ने कहा कि विंटर सेमेस्टर सिस्टम की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बिना किसी बाधा के चलती रहेगी. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी की प्राथमिकता यह है कि पढ़ाई को नुकसान न पहुंचें.

calenderIcon 10:44 (IST)
shareIcon

वामपंथी छात्र जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) को बदनाम कर रहे हैं, उन्होंने विश्वविद्यालय को गुंडागर्दी के केंद्र में बदल दिया है. :  गिरिराज सिंह

calenderIcon 10:41 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से बात की. गृह मंत्री शाह ने उन्हें JNU के प्रतिनिधियों को बुलाने और उनसे बातचीत करने को कहा.



calenderIcon 10:37 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा में घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती 23 छात्रों को डिस्चार्ज कर दिया गया है.



calenderIcon 10:32 (IST)
shareIcon

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, 'नकाबपोश लोगों को कैंपस में कैसे घुसने दिया गया? कुलपति ने क्या किया? पुलिस बाहर क्यों खड़ी थी? गृह मंत्री क्या कर रहे थे? इन सभी प्रश्नों के जवाब मिलने हैं. यह एक स्पष्ट साजिश है जिसके जांच की जरूरत है.'

calenderIcon 10:31 (IST)
shareIcon

जेएनयू हिंसा मामले में FIR दर्ज

जेएनयू हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

calenderIcon 10:06 (IST)
shareIcon

JNU हिंसा मामले में अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक

JNU हिंसा मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुलाई बैठक. बैठक में कैबिनेट समेत कई बड़े नेता शामिल हुए हैं. ये बैठक मुख्यमंत्री आवास पर चल रही है.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

गृह मंत्री और एचआरडी मंत्रालय ने जेएनयू प्रशासन से रिपोर्ट मांगी

गृह मंत्री और एचआरडी मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस और जेएनयू प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है. गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक से बात की और मंत्रालय ने उनसे रिपोर्ट मांगी है.

calenderIcon 09:49 (IST)
shareIcon

निर्मला सीतारमण ने जेएनयू में हुई हिंसा की घटना की निंदा की

जेएनयू के पूर्व छात्र और केन्द्रीय मंत्री एस. जयशंकर और निर्मला सीतारमण ने जेएनयू में हुई हिंसा की घटना की निंदा की है. सीतारमण ने कहा कि हिंसा की तस्वीरें भयावह हैं और सरकार चाहती है कि विश्वविद्यालय सभी छात्रों के लिए एक सुरक्षित स्थान बने.

calenderIcon 09:45 (IST)
shareIcon

JNU में हुई हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी सुरक्षा बढ़ाई गई

JNU में हुई हिंसा के बाद लखनऊ यूनिवर्सिटी में भी सुरक्षा बढ़ाई गई. पुलिस, PAC के साथ RAF के भी जवानों को भी तैनात किया गया है.

calenderIcon 09:42 (IST)
shareIcon

केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा कि छात्रों पर यह हमला असहिष्णुता का नतीजा है.

केरल के सीएम पिनरई विजयन ने कहा, 'छात्रों पर यह हमला असहिष्णुता का नतीजा है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के परिसर में छात्रों और शिक्षकों पर नाजी स्टाइल का हमला उन लोगों द्वारा किया गया है जो देश में अशांति और हिंसा पैदा करना चाहते हैं. आरएसएस से जुड़ी ताकतों को कैंपस में इस तरह के खूनी खेल से रोका जाना चाहिए। अगर वे छात्रों की आवाज समझ लें तो बेहतर होगा.'




 

calenderIcon 09:27 (IST)
shareIcon

रविवार शाम JNU में हुई हिंसा के विरोध में छात्रों समेत कई लोगो ने दिल्ली के ITO स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. रात 9 बजे शुरू हुआ ये विरोध- प्रदर्शन रात 3 बजे जाकर खत्म हुआ.

calenderIcon 09:26 (IST)
shareIcon

रविवार शाम jnu में हुई हिंसा के बाद से पुलिस jnu कैंपस के बाहर तैनात है. आने जाने वालों के आई कार्ड भी चेक किए जा रहे है. देर रात कैंपस में छात्रों ने पुलिस का विरोध किया था.

calenderIcon 09:09 (IST)
shareIcon

JNU Violence: दिल्ली पुलिस दर्ज करेगी FIR

हमें JNU में कल हुई हिंसा के संबंध में कई शिकायतें मिली हैं, हम जल्द ही FIR दर्ज करेंगे: दिल्ली पुलिस



calenderIcon 09:05 (IST)
shareIcon

राहुल गांधी ने जेएनयू में रविवार रात हुई हिंसा पर निराशा जाहिर की

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जेएनयू में रविवार रात हुई हिंसा पर निराशा जाहिर की और कहा, 'यह उस डर को दिखाती है जो हमारे देश को नियंत्रित कर रही फासीवादी ताकतों को छात्रों से लगता है. ' उन्होंने ट्वीट करते हुए ये भी कहा, 'नकाबपोश लोगों द्वारा जेएनयू छात्रों और शिक्षकों पर किया गया नृशंस हमला चौंकाने वाला है जिसमें कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हमारे देश को नियंत्रित कर रही फासीवादी ताकतें, बहादुर विद्यार्थियों की आवाज से डरती हैं. जेएनयू में आज हुई हिंसा उस डर को दर्शाती है.' 



calenderIcon 08:54 (IST)
shareIcon

JNU हिंसा को लेकर मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के बाहर प्रदर्शन

JNU कैंपस के अंदर छात्रों पर हमले को लेकर अब देश की अन्य यूनिवर्सिटी भी साथ आ गई हैं. मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के बाहर देर रात से ही सैकड़ों छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं.



calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

JNU हिंसा मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कहा, ' हमें JNU की हिंसा पर कई शिकायतें मिली हैं जिनपर हम जांच शुरू करेंगे. जल्द ही इस मामले में FIR दर्ज की जाएगी. दिल्ली पुलिस की सीपी शालिनी सिंह की अगुवाई में जो जांच होगी, उसमें 4 इंस्पेक्टर और दो एसीपी शामिल रहेंगे.'

calenderIcon 08:42 (IST)
shareIcon

JNU मामले में दिग्विजय सिंह ने सरकार पर किया हमला

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने जेएनयू हिंसा पर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा,'JNU विश्वविद्यालय के छात्राओं के होस्टल में रात को घुस कर ABVP के गुण्डों द्वारा जो मार पीठ की है उसकी मैं घोर निंदा करता हूं. दिल्ली पुलिस देखती रही, क्या भारत के गृह मंत्री पर जवाबदारी नहीं बनती? गृह मंत्री या तो इन गुण्डों पर सख़्त कार्यवाही करें या इस्तीफ़ा दें.'



calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

मायावती ने JNU हिंसा की निंदा की

जेएनयू में नाकापोश लोगों द्वारा छात्रों की पिटाई पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार का ट्वीट करते हुए इस घटना की निंदा की. साथ ही लिखा, 'JNU में छात्रों व शिक्षकों के साथ हुई हिंसा अति-निन्दनीय व शर्मनाक. केन्द्र सरकार को इस घटना को अति-गम्भीरता से लेना चाहिए. साथ ही इस घटना की न्यायिक जाँच हो जाये तो यह बेहतर होगा.'