जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार (Photo Credit: न्यूज स्टेट)
नई दिल्ली:
जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हुई हिंसा के बाद छात्रों और शिक्षकों ने प्रदर्शन दिया है. प्रदर्शनकारी छात्र जेएनयू के वीसी एम जगदीश कुमार को हटाने की मांग पर अड़े हैं. इसे लेकर जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) के प्रतिनिधिमंडल और MHRD के सचिव अमित खरे की बैठक चल रही है. इसी बीच वीसी एम जगदीश कुमार ने कहा कि जेएनयू में 13 जनवरी से नियमित कक्षाएं चलेंगी.
Vietnam's Ambassador Pham Sanh Chau: We are not a fact finding delegation and not the judges of international court. We don't have that mandate, so we just came and observed and have assessment of our own. I see signs of happiness on faces of people when I talk to them. https://t.co/y6Y0ufXYmf
— ANI (@ANI) January 10, 2020