JNU Violence: सर्वर रूम से शुरू हुई JNU हिंसा, जानें लेफ्ट-ABVP के बीच क्यों हुई मारपीट

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम एक फिर हिंस भड़क गई है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम एक फिर हिंस भड़क गई है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
JNU Violence: सर्वर रूम से शुरू हुई JNU हिंसा, जानें लेफ्ट-ABVP के बीच क्यों हुई मारपीट

जेएनयू में हिंसा( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में रविवार शाम एक फिर हिंस भड़क गई है. इस हिंसा को लेकर जेएनयू छात्र संघ और एबीवीपी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. जहां जेएनयू छात्र संघ (JNUSU) ने दावा किया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने हिंसा को अंजाम दिया है तो वहीं ABVP ने लेफ्ट विंग पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

Advertisment

यह भी पढे़ंःLIVE: JNU में फिर भड़की हिंसा, भारी पुलिस बल तैनात, काटी गई कैंपस की बिजली

जेएनयू में लंबे समय से फीस बढ़ोतरी को लेकर प्रोटेस्ट चल रहा है. बताया जा रहा है कि जेएनयू छात्र संघ ने शनिवार को सर्वर रूम को लॉक कर दिया था. इसे लेकर एबीवीपी और लेफ्ट विंग के विद्यार्थियों के बीच झड़प हुई थी. जेएनयू छात्र संघ की ओर से रविवार को साबरमती हॉस्टल से मार्च निकाला जाना था. इस दौरान यहां हिंसा हुई.

जेएनयू एबीवीपी के अध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने कहा कि लिफ्ट विंग के छात्रों ने एबीवीपी के छात्रों के साथ मारपीट की है, जो बेहद निंदनीय घटना है. रविवार को रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन था. एबीवीपी के छात्र रजिस्ट्रेशन के लिए गए थे, लेकिन इंटरनेट बंद होने की वजह से रिजस्ट्रेशन नहीं हो पाया. इसके विरोध में एबीवीपी के छात्र एबीवीपी के छात्र विवेकानंद मूर्ति के पास रजिस्ट्रेशन की मांग कर रहे थे.

यह भी पढे़ंःकासिम सुलेमानी की बेटी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी धमकी, अमेरिका से बदला लेगा हिज्बुल्ला

इस बीच लेफ्ट के लोगों ने आकर एबीवीपी के लोगों पर हमला कर दिया. दुर्गेश ने कहा कि पुलिस कैंपस में नहीं आ रही है. फिलहाल, एबीवीपी से जुड़े 11 छात्र भी लापता है. हमारी मांग है कि हमें सुरक्षा दी जाए. कैंपस में डर का माहौल है.

Source : News Nation Bureau

ABVP JNU Students JNU Violence JNUViolence JNU Clashes
Advertisment