Delhi: आपत्तिजनक नारे लगाने पर JNU प्रशासन सख्त, कहा- विश्वविद्यालय को नफरत की प्रयोगशाला नहीं बनने दे सकते हैं

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए. यूनिवर्सिटी ने इसमें शामिल छात्रों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए गए. यूनिवर्सिटी ने इसमें शामिल छात्रों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
JNU Protest

JNU (File Photo)

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी कैंपस (जेएनयू) में मंगलवार को विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए. विश्वविद्यालय ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है. विश्वविद्यालय को नफरत की प्रयोगशाला नहीं बन सकती है.      

Advertisment

यूनिवर्सिटी ने कहा- पहले ही दर्ज की गई एफआईआर

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यूनिवर्सिटी ने कहा कि इस घटना के संबंध में पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. प्रशासन ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने का वादा किया. यूनिवर्सिटी ने इस बारे में जोर दिया कि अभिव्यक्ति की आजादी एक मौलिक अधिकार है. विश्वविद्यालय नए विचारों और इनोवेशन का केंद्र है. उसे नफरत की प्रयोगशाला में बदलने की इजाजत नहीं दे सकते हैं. 

गैर-कानूनी आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा- यूनिवर्सिटी

यूनिवर्सिटी ने आरोपी छात्रों को कड़े नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है. यूनिवर्सिटी ने कहा कि घटना में शामिल छात्रों को निष्कासित, सस्पेंड और स्थाई रूप से यूनिवर्सिटी से निकालने के साथ-साथ अन्य डिसिपल्डिन्ड एक्शन लिया जाएगा.  विश्वविद्यालय ने अपने पोस्ट में कहा कि किसी भी प्रकार की हिंसा, राष्ट्र-विरोधी गतिविधि और गैर-कानूनी आचरण को किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

सोमवार रात छात्रों के एक समूह ने कैंपस के साबरमती हॉस्टल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें पीएम मोदी और शाह के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लगाए. विरोध प्रदर्शन का एक वीडियो कथित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये विरोध प्रदर्शन सुप्रीम कोर्ट द्वारा 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश रचने के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम और उमर खालिद को जमानत न देने से इनकार करने के कुछ घंटे बाद हुआ. 

JNU
Advertisment