आप सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंंह तोमर की लॉ की डिग्री रद्द

बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ ड्रिग्री को निरस्त कर दिया।

author-image
Aditi Singh
एडिट
New Update
आप सरकार में कानून मंत्री रहे जितेंद्र सिंंह तोमर की लॉ की डिग्री रद्द

बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ ड्रिग्री को रद्द कर दिया। बता दें कि दिसंबर 2016 में विश्वविद्यालय की
अनुशासन समिति की बैठक में निर्णय लेकर तोमर की की डिग्री अवैध घोषित कर दी थी। तोमर इससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं।

Advertisment

जानकारी के अनुसार 2 फरवरी को विश्विद्यालय सिंडिकेट की बैठक हुई थी। जिसमें तोमर की डिग्री रद्द करने की अनुशंसा करते हुए मामले को सीनेट भेज दिया गया था। सीनेट ने उसे राजभवन को भेज दिया था। राजभवन ने इसके बाद तोमर की डिग्री रद करने के लिए हरी झंडी दे दी। सोमवार को हुई बैठक में इस पर मुहर लगा दी गई।

इसे भी पढ़ें: जाकिर नाइक को एनआईए ने जारी किया नोटिस, 30 मार्च तक मुख्यालय में उपस्थित होने को कहा

विश्वविद्यालय से जुड़े सूत्रों ने बताया था कि बैठक में फर्जी डिग्री जारी करने के मामले में चिह्नित 14 कर्मियों पर भी कार्रवाई का फैसला ले लिया गया था। इसके साथ ही मुंगेर के
विश्वनाथ सिंह विधि महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य से भी जवाब तलब किया गया है।

HIGHLIGHTS

  • बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय ने आप के विधायक जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ ड्रिग्री को रद्द कर दिया
  • तोमर इससे पहले दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार में कानून मंत्री रह चुके हैं

Source : News Nation Bureau

Jitendra Singh Tomar
      
Advertisment