दिल्ली में लगातार कोरोना का कहर जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में लगातार कई दिनों से कोरोना के डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं. बता दें कि दिल्ली में जहां एक दिन में 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. वहीं 48 लोगों की मौत हुई है. ये 14 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा मौत का आंकड़ा हैं. राजधानी में साढ़े 5 हजार से ज्यादा कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं. इसके अलावा 5,705 हॉटस्पॉट्स का आंकड़ा पहुंच गया है. कोरोना वायरस के मामलों में प्रतिदिन उछाल आ रहा है
दिल्ली में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच झंडेवालान मंदिर को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. बता दें कि कल से देशभर में नवरात्रा शुरू होने वाला है. इसी बीच कोरोना केस भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसीलिए मंदिर प्रबंधन से फ़िलहाल इसे बंद कर दिया है. मंदिर के ट्रस्टी ने बताया कि नवरात्र पर भी मंदिर नहीं खुलेगा। सिर्फ मां की आरती की जाएगी. इसके साथ ही सिद्धपीठ कालकाजी मंदिर में भी सीधे दर्शन के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया गया है. अब कालकाजी मंदिर दर्शन के लिए ई-पास के जरिए एंट्री होगी. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मंदिर प्रशासन की जिला प्रशासन के साथ हुई बैठक में फैसला लिया गया है.
देश में कोरोना वायरस के मामलों में प्रतिदिन उछाल आ रहा है. आज 1 लाख 68 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. नए केस रोजाना पुराने रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं. 24 घंटे में 904 मौतें हुई हैं. कई जगह पाबंदियां तो कई जगह नाइट कर्फ्यू लागू है. महाराष्ट्र में अभी पूर्ण लॉकडाउन पर फैसला आना बाकी है कोरोना के नए केस ने पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. देश के चार राज्यों में एक दिन में सबसे ज्यादा नए केस आए. इनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, यूपी और मध्यप्रदेश शामिल हैं. महाराष्ट्र में पहली बार ये 24 घंटे में नए केस 63 हजार के पार हो गए. दिल्ली और यूपी में भी हाल बेहाल हैं. दिल्ली में कल साढ़े 10 हजार से ज्यादा नए मामले मिले.
Source : News Nation Bureau