/newsnation/media/post_attachments/images/2021/03/21/up-traffic-cops-get-back-bsp-era-uniforms-46.jpg)
(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )
आधी रात के ट्रैफिक में 45 मिनट से अधिक समय तक फंसे रहने के बाद, जेट एयरवेज के सीईओ संजीव कपूर ने आईजीआई टर्मिनल-3 से गुरुग्राम की ओर निकलते समय, दिल्ली से गुरुग्राम जाने वाले ट्रकों की भीड़ को दोषी ठहराया. उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट किया, गुड़गांव की ओर एनएच-48 पर जाने के लिए हाईवे के नीचे डेल टी3 पार्किं ग से दाएं मोड़ पर आने में 45 मिनट का समय लगता है. और हम यहां 12 बजकर 39 मिनट पर कम से कम 15 मिनट के लिए इसी जगह पर रुके हैं.
It has taken 45 minutes to get from DEL T3 parking to the right turn under the highway to get onto NH-48 towards Gurgaon. And we have been stuck at this spot here for at least 15 minutes at 12.39am. pic.twitter.com/3eNzCg6Yum
— Sanjiv Kapoor (@TheSanjivKapoor) December 15, 2022
कपूर ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को हवाईअड्डे के आसपास यातायात की धीमी गति को दिखाते हुए अपने वीडियो में टैग भी किया. एनएच 48 पर दिल्ली से बाहर जाने वाले ट्रकों की भीड़ और एक कार राजमार्ग के बाएं लेन पर गलत दिशा का सामना कर रही है, जिसमें हेडलाइट्स हैं, लेकिन ड्राइवर नहीं है. यह वीडियो 12.45 बजे का है.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, जैसे ही हम हरियाणा की सीमा पर पहुंचे, ट्रकों को बेतरतीब ढंग से राजमार्ग के बीच में खड़ा कर दिया गया. इससे होने वाले हादसों से कितनी दुर्घटनाएं, कितनी जानें गईं? क्या इस पर काबू नहीं पाया जा सकता?
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Source : IANS