Advertisment

जामिया मिल्‍लिया इस्‍लामिया के छात्रों ने जीता लोगों का दिल, जानें कैसे

विश्वविद्यालय के एक छात्र ने कहा, यह हमारा परिसर है और हमें चाहिए कि हम इसे साफ रखें. प्रदर्शनकर्ताओं और आने जाने वाले लोगों द्वारा फैलाए गए कचड़े को इकट्ठा करने का कार्य वह करेंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
जामिया मिल्‍लिया इस्‍लामिया के छात्रों ने जीता लोगों का दिल, जानें कैसे

जामिया मिल्‍लिया इस्‍लामिया के छात्रों ने सड़क साफ कर जीता दिल( Photo Credit : IANS)

Advertisment

विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन के चौथे दिन यहां जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को प्रदर्शनकारी छात्रों और स्थानीय लोगों ने प्रदर्शनकर्त्ताओं के द्वारा फैलाए गए कचड़े को साफ कर इस बात को सुनिश्चित करने का कार्य किया कि विश्वविद्यालय के पास की सड़कें स्वच्छ बनी रहें. विश्वविद्यालय के एक छात्र आकिब ने आईएएनएस से कहा, "यह हमारा परिसर है और हमें चाहिए कि हम इसे साफ रखें. भीड़ का प्रबंधन कर रहे विश्वविद्यालय के छात्रों ने फैसला किया कि प्रदर्शनकत्ताओं और आने जाने वाले लोगों के द्वारा फैलाए गए कचड़े को इकट्ठा करने का कार्य वह करेंगे."

यह भी पढ़ें : सीलमपुर-जाफराबाद कांड : 11 पुलिसकर्मियों सहित 18 जख्मी, बसें व पुलिस बूथ फूंके

उन्होंने कहा, "हमने विश्वविद्यालय परिसर क्षेत्र से कूड़ा इकट्ठा किया और बाद में परिसर के पास कचरे के डब्बों में इसे फेंक दिया गया." एक अन्य छात्र फराज खान ने कहा, "जैसा कि हम सीएए और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्ट्रार (एनआरसी) पर अपना विरोध जारी रखते है, हम सुनिश्चित करते हैं कि विरोध स्थल यानी गेट नंबर 7 को स्वच्छ रखा जाए."

उन्होंने कहा, "हमने डिस्पोजेबल पानी की बोतलें, बिस्कुट के पैकेट, पेपर कट जैसे कचरे को इकट्ठा किया। चाय के कप, छोड़े गए पोस्टर और अन्य सामान को डस्ट बिन में डंप किया गया." असदक ने कहा कि स्थानीय लोगों ने इस बात का ध्यान रखा कि प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थी भूखे पेट ना जाएं.

उन्होंने कहा, "प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों के लिए वह हर बार पानी, बिस्कुट, बिरयानी, फल और जूस लेकर आ रहे थे." असदक ने आगे कहा, "इस्तेमाल में आने के तुरंत बाद इस बात का ध्यान रखा जा रहा था कि फेंके गए पैकेट को तुरंत उसी समय उठाकर रख लिया जाए। हमने यह भी सुनिश्चित किया कि प्रदर्शन के चलते इलाके में यातायात की समस्या बाधित ना हो."

यह भी पढ़ें : CBSE Board 2020 Exam Date Sheet: 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू, यहां पढ़ें पूरी Detail

उन्होंने कहा कि स्थानीय वॉलेंटियर ने भी इस बात का ध्यान रखा कि विश्वविद्यालय परिसर के पास यातायात प्रभावित ना हो.

Source : आईएएनएस

Jamia Millia Islamia University caa nrc Jamia Nagar student
Advertisment
Advertisment
Advertisment