CAA Protest: दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर, फिर खोले गए सभी बंद मेट्रो स्टेशन

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर छिड़े संग्राम को देखते हुए हुए रविवार को 15 मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए हए थे. लेकिन ये सभी बंद मेट्रो सोमवार को फिर से यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं.

नागरिकता संशोधन अधिनियम पर छिड़े संग्राम को देखते हुए हुए रविवार को 15 मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए हए थे. लेकिन ये सभी बंद मेट्रो सोमवार को फिर से यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CAA Protest: दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर, फिर खोले गए सभी बंद मेट्रो स्टेशन

Delhi Metro( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act 2019) को लेकर रविवार को राजधानी दिल्ली में कई जगह विरोध-प्रदर्शन देखने को मिले. खासतौर से ये प्रदर्शन दिल्ली के जामिया यूनिवर्सिटी वाले इलाके में काफी हिंसक रहा. नागरिकता संशोधन अधिनियम पर छिड़े संग्राम को देखते हुए हुए रविवार को 15 मेट्रो स्टेशनों के गेट बंद कर दिए हए थे. इन स्टेशनों पर यात्रियों की आवाजाही पर भी पांबदी लगा दी गई थी, इस वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. लेकिन ये सभी बंद मेट्रो सोमवार को फिर से यात्रियों के लिए खोल दिए गए हैं. दिल्‍ली मेट्रो ने सोमवार सुबह में ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा, 'सभी मेट्रो स्‍टेशन के एंट्री और एग्जिट गेट खोल दिए गए हैं. सभी स्टेशनों पर सामान्य सेवाएं फिर से शुरू हो गई हैं.'

Advertisment

वहीं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ओखला, जामिया, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी और मदनपुर खादर इलाके में सोमवार को स्कूल बंद रखने के निर्देष दिए हैं. इसके बाद जामिया के छात्रों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्रों का साथ मिला. जेएनयू के छात्रों ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय आईटीओ के बाहर प्रदर्शन किया. इसके साथ दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया.

और पढ़ें: CAA के खिलाफ दिल्ली में हिंसक प्रदर्शन, 3 बस फूंके, पुलिसकर्मियों समेत कई छात्र घायल

बता दें कि रविवार को राजधानी में नागरकिता संशोधन अधिनिय को लेकर हो रहे भारी प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से आईटीओ, सुखदेव विहार, जामिया, ओखला विहार, जसोला विहार, आईआईटी, जीटीबी नगर, शिवाजी स्टेडियम, मुनरिका, आरके पुरम, आश्रम, पटेल चौक, विश्वविद्यालय, वसंत विहार, मॉडल टाउन, दिल्ली गेट और प्रगति मैदान पर मेट्रो सर्विस को रोक दिया गया था. इन स्टेशनों पर अलग-अलग समय पर एंट्री और एग्जिट को रोका गया था. 

गौरतलब है कि नागरिकता सशोधन अधिनियम के विरोध में रविवार को साउथ दिल्ली के जामिया और आसपास के इलाकों में चल रहा प्रदर्शन हिंसक हो गया था. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बवाल इतना बढ़ा कि तोड़फोड़ के बाद तीन बसों को आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस की दो बाइकें फूंकी गईं साथ ही दमकल की दो गाड़ियों के अलावा कई प्राइवेट कारों में तोड़फोड़ हुई, हिंसा रोकने आई पुलिस पर भी पथराव हुआ.

ये भी पढ़ें: CAA पर पुलिस से भिड़े जामिया के छात्र, खाईं लाठियां, 12 पुलिसकर्मी भी घायल, मेट्रो स्टेशन बंद

इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. उपद्रवियों को पकड़ने के लिए पुलिस जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के अंदर घुस गई और गेट बंद करा दिए.  इस विरोध-प्रदर्शन में जामिया की लाइब्रेरी में तोड़फोड़ भी हुई, जिसमें कई छात्र और छात्राएं भी घायल हुए.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

delhi caa Delhi Metro dmrc CAA Protests Citizenship Amendment Act-2019 Jamia Protest
      
Advertisment