Advertisment

26 दिनों से आमरण अनशन पर डल्लेवाल, हटाया तो बढ़ सकता है खून-खराबा, किसानों ने चेताया

सुरजीत सिंह फूल ने बताया कि पंजाब और हरियाणा के हेडक्वार्टर में तैनात फोर्स को खनौरी बॉर्डर पर भेजा गया. उन्होंने कहा, सीनियर किसान नेता 26 दिन से आमरण अनशन हैं, पर उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
jagjit singh dallewal

jagjit singh dallewal (social media)

Advertisment

किसान आदोलन जारी है. इस दौरान एक प्रेस कॉफ्रेंन्स में किसान नेता सुरजीत सिंह फूल का कहना है कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज 26वें दिन भी जारी रहा. आमरण अनशन के कारण वह काफी कमजोर हो गए हैं. गुरुवार को नाहने के बाद डल्लेवाल बेहोश हो गए. उनका ब्लड प्रेशर सही नहीं है. डल्लेवाल ने आज किसी से ​कोई मुलाकात नहीं की. मगर उन्होंने एक संदेश दिया है. सुरजीत सिंह फूल का कहना है कि पंजाब और हरियाणा के ​हेडक्वार्टर में तैनात फोर्स को खनौरी सीमा पर भेजा गया. 

उन्होंने कहा कि हाल में सांसदों के साथ धक्कामुक्की मामले में सभी ने पीड़ितों का हालचाल लिया. मगर यहां पर एक वरिष्ठ किसान नेता 26 दिनों से आमरण अनशन पर  है, मगर सरकार इसकी कोई सुध नहीं है. हरियाणा से किसानों को यहां पर आने नहीं दिया जा रहा है. रास्तों को ब्लॉक किया गया है. हरियाणा में पुलिस किसानों के घरों में पहुंच रही है. यहां पर पंजाब प्रशासन की ओर से अस्थाई अस्पताल तैयार किया गया है. उन्होंने चेताया है ​कि अगर डल्लेवाल को यहां से ले गए तो खून-खराबा बढ़ सकता है. 

farmer-protest Protest farmer protest in delhi Farmer protest 2024 Farmer Protest 2.0 farmer protest delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment