जगतपुरी : डीटीसी बस में तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

सोशल मीडिया पर कुछ नमाजियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस पर बने दबाव के चलते हुई

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
जगतपुरी : डीटीसी बस में तोड़फोड़ करनेवालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

प्रतीकात्मक फोटो

लक्ष्मी नगर के नजदीक जगतपुरी इलाके में ईद के दिन बुधवार को नमाज पढ़ कर लौट रहे लोगों के बीच कार अनियंत्रित होकर भीड़ में घुस गई थी. शख्स बहुत ही अनियंत्रित होकर वाहन चला रहा था. शख्स की पहचान शाहरुख के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि शख्स कार चोरी कर भाग रहा था. पुलिस ने कार को आनंद विहार के पास से बरामद कर लिया है. पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. वहीं डीटीसी बसों में तोड़फोड़ और पथराव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें - विश्‍वकप में शतक के बाद रोहित शर्मा का नया अवतार, memes देख आप भी हंसे बिना नहीं रह पाएंगे

यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर कुछ नमाजियों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली पुलिस पर बने दबाव के चलते हुई है. सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद हुई है. बुधवार को जगतपुरी इलाके में एक कार ने रोड किनारे लगी दो रेड़ियों में टक्कर मार दी थी. इसी वक्त वहां कई लोग ईद की नमाज खत्म कर लौट रहे थे. गनीमत है कि इस घटना में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन इस घटना से गुस्साए लोगों ने बसों और क्रेन में तोड़ फोड़ की.

Source : News Nation Bureau

jagatpuri Namaz car DTC Shahrukh Social Media Laxmi nagar delhi-police Eid Breaking
      
Advertisment