/newsnation/media/post_attachments/images/2016/12/15/38-15-axisbank_5.jpg)
फाइल फोटो
आयकर विभाग ने गुरूवार को एक्सिस बैंक की नोएडा के सेक्टर 51 स्थित एक शाखा पर छापा डाला। इस छापे में 20 फर्जी कंपनियों के खाते मिले जिसमें करीब 60 करोड़ रूपये जमा किये गए है। इन फर्जी कपंनियो के ज्यादातर निदेशक मजदूर औऱ छोटे तबके वाले पाये गए है।
#FLASH: Income Tax Dep raids Axis bank branch in Noida sec 51, finds accounts of 20 fake companies, over Rs 60 cr deposited in the accounts
— ANI (@ANI_news) December 15, 2016
इसे भी पढ़ेंं: RBI नहीं करेगा एक्सिस बैंक का बैकिंग लाइसेंस रद्द
नोटबंदी के ऐलान आयकर विभाग ने कालेधन को सफेद करने में जुटे लोगों पर अपनी नजर टेढ़ी कर रखी है।इस सिलसिले में एक्सिस बैंक की कई शाखाओं में धांधली के मामले सामने आए है।
इसे भी पढें: दिल्ली में एक्सिस बैंक की ब्रांच पर इनकम टैक्स का छापा, 44 फर्जी खातों में 100 करोड़ रुपये बरामद
एक्सिस बैंक की कई शाखाओं पर 500-1000 के नोटों के बदलने की खबरें आ रही है। बता दें कि नोटबंदी के बाद कैश के अनियमित लेनदेन के आरोप में जिन बैंक आधिकारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें सबसे ज्यादा संख्या एक्सिस बैंक कर्मचारियों की थीं।
Source : News Nation Bureau