जामिया प्रदर्शन का चेहरा बनी युवती क्‍या आतंकी समर्थक है?

जामिया इलाके में रविवार को नागरिक संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को उनकी कार्रवाई पर घेरने के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर ने एक तरह से आयशा रेना को आंदोलन का चेहरा बना दिया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोलीबारी में छात्र के घायल होने के बाद जामिया में तनाव

जामिया प्रदर्शन का चेहरा बनी युवती क्‍या आतंकी समर्थक है?( Photo Credit : IANS)

जामिया इलाके में रविवार को नागरिक संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस को उनकी कार्रवाई पर घेरने के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर ने एक तरह से आयशा रेना को आंदोलन का चेहरा बना दिया है. आयशा के फेसबुक पेज से पता चलता है कि वह एक पारंपरिक शैली की छात्र कार्यकर्ता नहीं हो सकती है। यह पेज हालांकि अब निष्क्रिय कर दिया गया है. आयशा ने 31 जुलाई 2015 को किए गए एक पोस्ट में लिखा है, "याकूब मेमन, मुझे खेद है. मैं इस फासीवादी देश में असहाय हूं. मैं एक गुड़िया की तरह पछतावा कर सकती हूं."

Advertisment

यह भी पढ़ें : IPL Auction 2020: किस खिलाड़ी की कितनी बेस प्राइज और किस टीम ने कितने में खरीदा

जामिया के विरोध का चेहरा बनने के बाद इस पोस्ट के स्क्रीनशॉट को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था, लेकिन यह पोस्ट उसकी फेसबुक आईडी में कहीं भी दिखाई नहीं देती है. जब आईएएनएस ने उसी आईडी के माध्यम से उससे संपर्क करने की कोशिश की तो आयशा ने शुरू में जवाब नहीं दिया. बाद में फेसबुक पेज को निष्क्रिय कर दिया गया.

इसके बाद आईएएनएस ने उसके पति अफजल रहमान से संपर्क किया, जिन्होंने उनके परिवार के खिलाफ घृणित अभियान चलाने के लिए मीडिया व अधिकारियों को दोषी ठहराया. उनके पति से विशेष रूप से उस पोस्ट की सत्यता के बारे में पूछा गया, जिसमें आयशा ने याकूब मेमन से हमदर्दी जताई हुई थी. इस पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

यह भी पढ़ें : ममता बनर्जी ने की CAA और NRC को UN के मंच पर ले जाने की वकालत

अफजल रहमान ने कहा, "मैं किसी भी चीज पर टिप्पणी नहीं करूंगा. यह उस घृणित अभियान का हिस्सा है, जो मीडिया व अधिकारियों द्वारा मेरी पत्नी और दूसरी लड़की के खिलाफ चलाया जा रहा है, जोकि फोटो में हैं." जब पोस्ट और इसकी प्रामाणिकता के बारे में फिर से पूछा गया, तो रहमान ने कहा, "मैं कुछ भी टिप्पणी नहीं करूंगा."

अफजल रहमान एक पत्रकार हैं. उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर अपने आपको 'एक अधूरा सुलेमानी' बताया है. वहीं आयशा रेना की सोशल मीडिया प्रोफाइल कहती है कि वह केरल के कोंडोट्टी की रहने वाली है. उसने खुद को एक छात्रा और यस इंडिया में सचिव के रूप में बताया है. इसके अलावा यहां बताया गया है कि वह फारूक कॉलेज से अंग्रेजी में स्नातक है और फिलहाल दिल्ली में रहती है. रहमान ने भी एक पोस्ट फेसबुक पर साझा करते हुए रेना को टैग किया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी के साथ हमदर्दी से भरे शब्द लिखे हैं. इस पोस्ट में उनकी पत्नी सुरक्षाकर्मियों को चेतावनी देते हुए दिखाई दे रही है.

Source : आईएएनएस

Jamia Uproar Yaqoob Memon caa nrc Terrorist Jamia Nagar
      
Advertisment