IndVsPak: जश्न के बीच ईरानी छात्र की पिटाई, एबीवीपी पर आरोप

रविवार रात भारत-पाक क्रिकेट मैच के जश्न के बीच जेएनयू में एक ईरानी मूल के छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। ईरानी मूल के छात्र के साथ मारपीट का आरोप छात्र संगठन एबीवीपी पर है।

रविवार रात भारत-पाक क्रिकेट मैच के जश्न के बीच जेएनयू में एक ईरानी मूल के छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। ईरानी मूल के छात्र के साथ मारपीट का आरोप छात्र संगठन एबीवीपी पर है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
IndVsPak: जश्न के बीच ईरानी छात्र की पिटाई, एबीवीपी पर आरोप

पाकिस्तान पर भारत की जीत के जश्न में ईरानी छात्र के साथ मारपीट (सांकेतिक फोटो)

रविवार रात भारत-पाक क्रिकेट मैच के जश्न के बीच जेएनयू में एक ईरानी मूल के छात्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस घटना में ईरानी मूल के छात्र के साथ मारपीट का इल्जाम छात्र संगठन एबीवीपी पर लगाया है। पीड़ित छात्र ने जेएनयू के प्रॉक्टर से शिकायत दर्ज करा दी है। 

Advertisment

ऐसा बताया जा रहा है कि भारत-पाक का मैच खत्म होने के बाद झगड़ा हुआ। घटना के वक्त कथित तौर पर एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्र भारत की जीत का जश्न मना रहे थे। इस दौरान उनकी ईरानी मूल के इस छात्र के साथ कहा सुनी हो गई थी।

घटना के वक्त वहां स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ के काउंसलर भी मौजूद थे। काउंसलर फैसल के मुताबकि घटना तब हुई जब जश्न में चूर छात्रों को सिक्योरिटी गार्ड ने पटाखे जलाने से रोकने की कोशिश की, तब एबीवीपी के छात्रों ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ भी मारपीट की।

पीड़ित छात्र ने पूरी घटना के बारे में जेएनयू प्रशासन को एक लिखित शिकायत दी है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: निकोल किडमैन और केंडल जेनर के साथ नजर आईं प्रियंका चोपड़ा

खेल की ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Cricket JNU ABVP
      
Advertisment