/newsnation/media/media_files/2025/08/21/satish-2025-08-21-18-06-06.jpg)
आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा (social media)
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अफसर सतीश गोलचा को गुरुवार को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है. इससे पहले SBK Singh को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था. वह महज 20 दिन तक ही पद पर रहे.उन्हें CM रेखा गुप्ता पर हमले के 30 घंटे के अंदर हटा दिया गया. आईपीएस सतीश गोलचा इस समय तिहाड़ जेल के महानिदेशक हैं. 2024 में उन्होंने मई में पदभार संभाला था. कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है. वह 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा में अधिकारी रहे.
31 जुलाई को कमिश्नर बनाए गए
गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक आदेश के तहत वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सतीश गोलचा को दिल्ली पुलिस का 26वां कमिश्नर नियुक्त किया.1992 बैच के आईपीएस गोलचा ने एसबीके सिंह की जगह ली. उन्होंने 31 जुलाई को अपने पूर्ववर्ती संजय अरोड़ा के रिटायर होने के बाद कमिश्नर का अतिरिक्त कार्यभार संभाला था.
गोलचा ने दिल्ली पुलिस में स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर), स्पेशल कमिश्नर (इंटेलीजेंस) और अरुणाचल प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) समेत कई अहम पदों पर काम किया. उन्होंने दिल्ली पुलिस में डीसीपी और संयुक्त सीपी के रूप में कार्य किया.
एसबीके सिंह ने ली थी संजय अरोड़ा की जगह
इससे पहले बीते 31 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया. एसबीके सिंह 1988 बैच के अफसर हैं. उन्हें 1 अगस्त से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया. एसबीके सिंह को संजय अरोड़ा की जगह दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया. आज 31 जुलाई को वे रिटायर हो गए थे. एसबीके सिंह पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार संभालने के दौरान दिल्ली में होमगार्ड्स के डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे. इससे पहले तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा ने एक अगस्त, 2022 को राकेश अस्थाना का जगह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बनाए गए थे.