दिल्ली मेट्रो में जल्द आपको तेज इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी.अक्सर यात्रियों को शिकायत रहती है कि मेट्रो में चढ़ते ही मोबाइल इंटरनेट की स्पीड काफी कम हो जाती है. इस समस्या को दूर करने के लिए अब मेट्रो ने बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो ने सभी कॉरिडोर पर इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर बनाने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया है. आने वाले समय में दिल्ली मेट्रो के सभी रूट्स पर आपको तेज इंटरनेट सेवाएं मिल सकेंगी.
कई बार यात्री अपने आफिस के काम को निपटाने के लिए मेट्रो में मोबाइल या लैपटॉप पर काम करते हैं. इस दौरान इंटरनेट की धीमी स्पीड से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई यात्रियों की शिकायत है कि मेट्रो रूट पर अकसर इंटरनेट सेवाएं प्रभावित होती हैं. यह अचानक स्लो हो जाती हैं. अब इसका समाधान निकालने की तैयारी हो रही है.
फाइबर ऑप्टिक्स से मिलेगा सुपर फास्ट इंटरनेट
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने फास्ट इंटरनेट के लिए एक प्राइवेट कंपनी से करार किया है. यह कंपनी एयरपोर्ट लाइन समेत दिल्ली मेट्रो के 700 किमी के ट्रैक पर फाइबर ऑप्टिकल केबल को बिछाने का काम करेगी. इस तरह से मेट्रो के पैसेंजर को दिल्ली मेट्रो के अंदर अच्छी इंटरनेट सुविधा मिल सकेगी.
सबसे पहले किन लाइनों पर होगा काम
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सबसे पहले इंटनेट स्पीड को पिंक और मैजेंटा लाइन पर सुधारा जाएगा. यहां पर फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने की तैयारी हो रही है. इस रूट पर यात्रियों को तेज इंटरनेट सुविधा मिलेगी. वहीं दिल्ली-एनसीआर में 5G सेवाओं को लाने में मदद मिलेगी.
5 जी सेवाओं का होगा विस्तार
मेट्रो में डिजिटल सेवाओं को दुरुस्त करने की तैयारी है. वहीं दूरसंचार कंपनियों को फास्ट इंटरनेट सर्विस को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी. बताया जा रहा है कि मेट्रो के कई रूट पर 5 जी सेवाओं का विस्तार नहीं हो पा रहा है. मेट्रो इन सेवाओं को दुरस्त करने में लगी हुई है.