Advertisment

Budget 2019 : किसी ने की आलोचना तो किसी ने की तारीफ, जानें मोदी सरकार के बजट पर किसने क्या कहा

उन्‍होंने करीब 1 घंटा 45 मिनट भाषण दिया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Budget 2019 : किसी ने की आलोचना तो किसी ने की तारीफ, जानें मोदी सरकार के बजट पर किसने क्या कहा

वित्त मंत्री पीयूष गोयल

Advertisment

बजट 2019 (Budget 2019) मोदी सरकार का अंतरिम बजट (interim budget) वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने (Piyush Goyal) आज सदन में पेश किया. उन्‍होंने करीब 1 घंटा 45 मिनट भाषण दिया. चूंकि अब देश का बजट 2019 सभी के सामने आ चुका है. जिसके बाद से आम बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शरू हो गया है. एक तरफ लोग जहां इस बजट को आगामी चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं और लोकलुभावना बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे अब तक का सबसे अच्छा बजट बता रहे हैं. ऐसे में  अलग-अलग पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने बजट 2019 पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं. चलिए आपको बताते है कि आज सदन में पेश हुए बजट पर किसने क्या प्रतिक्रिया दी..


मल्लिकार्जुन खड़गे: वे लोक सभा चुनावों पर नजर रखते हुए बजट में लोकलुभावन योजनाओं को पेश करने की कोशिश करेंगे. वे बजट जो अब तक प्रस्तुत किए गए हैं वे वास्तव में आम जनता को लाभान्वित नहीं करते हैं. आज केवल 'जुमला' सामने आएगा. उनके पास केवल 4 महीने हैं जब वे योजनाओं को लागू करेंगे?

loksabha election 2019 budget 2019 congress Arun Jaitley General Election 2019 interim budget Interim Budget 2019 Piyush Goyal Finance Budget 2019 Expectations From Budget 2019 budget Manish Tewari farmers
Advertisment
Advertisment
Advertisment