बजट 2019 (Budget 2019) मोदी सरकार का अंतरिम बजट (interim budget) वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने (Piyush Goyal) आज सदन में पेश किया. उन्होंने करीब 1 घंटा 45 मिनट भाषण दिया. चूंकि अब देश का बजट 2019 सभी के सामने आ चुका है. जिसके बाद से आम बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शरू हो गया है. एक तरफ लोग जहां इस बजट को आगामी चुनाव से जोड़कर देख रहे हैं और लोकलुभावना बता रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसे अब तक का सबसे अच्छा बजट बता रहे हैं. ऐसे में अलग-अलग पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने बजट 2019 पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं हैं. चलिए आपको बताते है कि आज सदन में पेश हुए बजट पर किसने क्या प्रतिक्रिया दी..
मल्लिकार्जुन खड़गे: वे लोक सभा चुनावों पर नजर रखते हुए बजट में लोकलुभावन योजनाओं को पेश करने की कोशिश करेंगे. वे बजट जो अब तक प्रस्तुत किए गए हैं वे वास्तव में आम जनता को लाभान्वित नहीं करते हैं. आज केवल 'जुमला' सामने आएगा. उनके पास केवल 4 महीने हैं जब वे योजनाओं को लागू करेंगे?
Mallikarjun Kharge: They'll try to introduce populist schemes in the Budget keeping an eye on Lok Sabha polls. Budgets they've presented so far haven’t really benefitted general public. Only ‘Jumlas’ will come out today. They've only 4 months when will they implement the schemes? pic.twitter.com/RtGEDw6OzV
— ANI (@ANI) February 1, 2019
वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मोदी सरकार के इस आखिरी बजट की आलोचना की है. हालांकि उन्होंने आगे कहा कि बजट में अहने एक अच्छी चीज देखी है जो मध्यव वर्ग के लिए कर में छूट है. किसानों के लिए हर साल 6 हजार, या फिर हर महीने 500 रुपए दिए जाने के ऐलाने पर थरूर ने कहा कि इससे क्या वह सम्मान से जी पाएंगे. बता दें कि मोदी सरकार ने इस बार के के बजट में देश के उन किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर लगभग 5 एकड़ तक जमीन है उनको खाते में हर साल 6 हजार रुपए दिए जाएंगे.
केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर ने कहा कि बजट पेश होने के दौरान एक घंटा 45 मिनट का भाषण दिया है जिसमें एक घंटा सिर्फ गरीबों की बात हुई है यह ऐतिहासिक है. इससे विपक्ष को बहुत निराशा हुई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकार को बधाई देते हुए कहा हैं कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में सबसे अच्छी बात है कि 10 करोड़ परिवार को चिकित्सा के क्षेत्र में पांच लाख रुपए की मदद दी जाएगी. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने स्वास्थ के क्षेत्र में दी गईं सुविधाओं को दुनिया की सबसे अच्छी स्वास्थ्य स्कीम बताया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों और किसानों की आय बढ़ाने के लिए जो फार्मूला पेश किया है उसके लिए मैं सरकार को बधाई देती हूं.
वहीं कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने इस बजट को लोकलुभावना बजट बताया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों और समाज के अन्य हाशिए वाले वर्गों को लॉलीपॉप देने का प्रयास किया है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय ने कहा, यह एक ऐतिहासिक बजट है, और समाज के सभी वर्गों को इससे लाभ होगा.
Home Minister Rajnath Singh on Union #Budget2019: It’s a historic budget, and all the sections of the society will benefit from it. pic.twitter.com/IHVvV5dadK
— ANI (@ANI) February 1, 2019