दिल्ली में पीने के पानी को लेकर AAP ने स्थानीय लोगों को किया सर्तक

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. दरअसल पीने के पानी को लेकर आप को दिल्ली के लोगों की चिंता सता रही है.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने दिल्लीवासियों को सतर्क रहने की सलाह दी है. दरअसल पीने के पानी को लेकर आप को दिल्ली के लोगों की चिंता सता रही है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Aam Aadmi Party

आप नेता अनुराग ढांडा Photograph: (X)

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की जनता को पानी को लेकर सतर्क रहने की चेतावनी दी है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी Anurag Dhanda ने कहा कि इंदौर की घटना खतरे की एक बड़ी चेतावनी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता को भी अपने घरों में आने वाले पीने के पानी को लेकर बेहद सावधान रहने की जरूरत है. अगर समय रहते सतर्कता नहीं बरती गई, तो ऐसी ही स्थिति किसी अन्य शहर में भी उत्पन्न हो सकती है.

Advertisment

पानी जांच करने के लिए होनी चाहिए केंद्रीय एजेंसी

आप नेता अनुराग ढांडा ने कहा है कि देश में एक ऐसी केंद्रीय एजेंसी होनी चाहिए जो पीने के पानी और सीवेज व्यवस्था की नियमित जांच कर सके. उन्होंने कहा कि अगर पानी और सीवेज सिस्टम की समय-समय पर जांच होती रहे, तो भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकता है. 

दो साल से शिकायतों की अनदेखी का दावा

उधर, आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता Priyanka Kakkar ने दावा किया कि इंदौर के उस वार्ड के लोग लगभग दो साल से शिकायत कर रहे थे कि उनके इलाके में सप्लाई होने वाला पानी जहरीला है. उन्होंने कहा कि लोगों ने यह भी बताया था कि पीने के पानी में सीवर का पानी मिला हुआ है और उसमें एसिड जैसी गंध है.

सीएम मोहन यादव ने लिया एक्शन

बता दें कि इंदौर में दूषित पानी की घटना को लेकर बीजेपी की मोहन यादव सरकार एक्शन मोड में है. सीएम मोहन यादव ने इंदौर नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त को इस सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी किया. साथ ही अपर आयुक्त को तत्काल इंदौर से हटाने और प्रभारी अधीक्षण यंत्री से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस लेने के निर्देश दिए गए हैं. 

जनस्वास्थ्य पर गंभीर सवाल

इस पूरे मामले ने शहरी इलाकों में पीने के पानी की गुणवत्ता, निगरानी व्यवस्था और प्रशासनिक जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि इंदौर की घटना की गहन जांच हो और भविष्य में ऐसी किसी भी त्रासदी को रोकने के लिए ठोस व्यवस्था की जाए.

ये भी पढ़ें- अचानक मध्य प्रदेश में क्यों मरने लगे हैं तोते, अब तक 200 से अधिक मौत

AAP
Advertisment