नई दिल्ली स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे का बड़ा कदम, बदले एंट्री और एग्जिट के नियम

Indian Railways : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से हुए हादसे से के बाद भारतीय रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव किया है. अगर आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो इन नियमों को जान लीजिए.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Indian Railways

Indian Railways Photograph: (Social Media)

Indian Railways : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हादसे के बाद भारतीय रेलवे ने बड़ा बदलाव किया है. रेलवे ने यह बदलाव यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया है. ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने की प्लानिंग कर रहे हैं और आपकी यात्रा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू होने वाली है तो यह खबर आपके लिए बेहद अहम है. खबर यह है कि भारतीय रेलवे ने स्टेशन में एंट्री और एग्जिट के नियम बदल दिए हैं. इसके साथ ही यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- SIP : 40 की उम्र में बनना है करोड़पति तो समझ लें 12-15-20 का फॉर्मूला, रिटायरमेंट से पहले ही तैयार हो जाएगा मोटा फंड

प्लेटफॉर्म संख्या 16 को प्रयागराज जाने वाले ट्रेनों को डेडीकेट किया

भारतीय रेलवे के अनुसार, इन दिनों स्टेशन पर अधिकांश भीड़ प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में जाने वाली होती है. महाकुंभ जाने वाले यात्री पहाड़गंज और अजमेरी गेट से स्टेशन में एंट्री करते हैं. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की वजह से हुए हादसे के दिन भी यही हुआ था. इसलिए भारतीय रेलवे ने हादसे से सबक लेते हुए तुरंत एंट्री और एग्जिट के नियम में बदलाव कर दिया. भारतीय रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार महाकुंभ मेले में पहुंचने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए प्रयागराज जाने वाली सभी स्पेशल ट्रेनों के केवल प्लेटफॉर्म संख्या 16 से ही संचालित किया जाएगा. प्लेटफॉर्म संख्या 16 को प्रयागराज जाने वाले ट्रेनों को ही डेडीकेट कर दिया गया है. 

यह खबर भी पढ़ें-  Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम

यात्रियों को अजमेरी गेट साइड का इस्तेमाल करना होगा

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पहले व्यवस्था यह थी कि कोई भी प्लेटफॉर्म खाली होने पर वहीं से ट्रेनों को संचालित कर दिया जाता था. इससे यात्रीगण अलग-अलग प्लेटफॉर्म की तरफ चले जाते थे. लेकिन अब रेलवे ने इसके लिए एंट्री और एग्जिट को निर्धारित कर दिया है. प्लेटफॉर्म नंबर 16 से ट्रेन पकड़ने वाले यात्रियों को अजमेरी गेट साइड का इस्तेमाल करना होगा. मतलब, अब प्रयागराज स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले ट्रेनों को पहाड़गंज की तरफ से प्रवेश नहीं कराया जाएगा. अगर वो गलती से पहाड़गंज की तरफ चले भी जाते हैं तो उनको वापस अजमेरी गेट की तरफ ही जाना होगा. 

Indian Railways News Indian Railways news in Hindi Indian Railways breking news INDIAN RAILWAYS Indian Railways breaking news indian railways news hindi Indian Railways Changes Indian Railways alert
      
Advertisment