logo-image

देश में कोविड के एक दिन में 61,537 नये मामले, कुल 933 मरीजों की मौत

देश में कोविड-19 के एक दिन में 61,537 नये मामले आने से शनिवार को संक्रमण के कुल संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई. इसी के साथ एक दिन में हुए मौत का आंकड़ा 933 है. कोरोना के कहर से देश में मरने वालों की संख्या 42,518 हो गई है।

Updated on: 08 Aug 2020, 04:34 PM

दिल्ली:

नयी दिल्ली. देश में COVID-19 के एक दिन में 61,537 नये मामले आने से शनिवार को संक्रमण के कुल संख्या 20,88,611 पर पहुंच गई. इसी के साथ एक दिन में हुए मौत का आंकड़ा 933 है. कोरोना के कहर से देश में मरने वालों की संख्या 42,518 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से जारी आंकड़े के अनुसार पुरे देश में अब तक कोरोना वायरस के 14,27,005 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर बढ़कर 68.32 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब भी 6,19,088 लोग कोरोना वायरस से एक्टिव रूप से संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 29.64 प्रतिशत है. यह लगातार 10वां दिन है जब कोविड-19 के एक दिन में 50,000 से अधिक मामले सामने आए है.

Read Also: देश समाचार विशेषज्ञों का दावा कोझिकोड में एयर इंडिया विमान हादसे की हो सकती है ये वजह

 ICMR (भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद) के अनुसार देश भर में शुक्रवार को 5,98,778 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 2,33,87,171 लोगों की कोविड-19 के लिए जांच की जा चुकी है।

पिछले 24 घंटों में हुए 933 मौत में से 300 महाराष्ट्र से, 119 तमिलनाडु से, 101 कर्नाटक से, आंध्र प्रदेश से 89, उत्तर प्रदेश से 63, पश्चिम बंगाल से 52, दिल्ली से 23, पंजाब और गुजरात से 22-22, मध्य प्रदेश से 16, उत्तराखंड और तेलंगाना से 14-14, जम्मू-कश्मीर से 13, ओडिशा से 12, राजस्थान और छत्तीसगढ़ से 10-10 लोगों की मौत हुई है.
इसके अलावा नौ मौत हरियाणा में जबकि बिहार, असम और झारखंड में छह-छह, केरल और पुडुचेरी में पांच-पांच, गोवा में चार, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में तीन जबकि नगालैंड और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई.

वहीं अगर अब तक हुए कुल मौत की बात करे तो कुल 42,518 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 17,092 मौत हुई है। इसके बाद तमिलनाडु में 4,690, दिल्ली में 4,082, कर्नाटक में 2,998, गुजरात में 2,605, उत्तर प्रदेश में 1,981, पश्चिम बंगाल में 1,954, आंध्र प्रदेश में 1,842 और मध्य प्रदेश में 962 मौत हुई है। इसके अलावे राजस्थान में कोविड-19 से 767 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद तेलंगाना में 615, पंजाब में 539, हरियाणा में 467, जम्मू-कश्मीर में 449, बिहार में 369, ओडिशा में 247, झारखंड में 151, असम में 132, उत्तराखंड में 112 और केरल में 102 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से 87 लोगों की मौत हुई है जबकि पुडुचेरी में 75, गोवा में 70, त्रिपुरा में 37, चंडीगढ़ में 23, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 19, हिमाचल प्रदेश में 14, लद्दाख में नौ और मणिपुर में 10, नगालैंड में सात, मेघालय में पांच, अरुणाचल प्रदेश में तीन, दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो और सिक्किम में एक व्यक्ति की मौत हुई है।