भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार को होने वाले पहले टी-20 मैच के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो अपने तय समय से अधिक समय तक चलेगी। इस बात की जानकारी दिल्ली मेट्रो ने मंगलवार को दी।
फिरोजशाह कोटला मैदान पर यह मैच खेला जाना है, जिसके पास आईटीओ, दिल्ली गेट, प्रगति मैदान, मंडी हाउस और चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन हैं।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा, 'ऐसी उम्मीद है कि दर्शक 11 बजे मैच खत्म होने के बाद अपने स्थान तक पहुंचने के लिए मेट्रो का उपयोग करेंगे।'
मेट्रो अपने तय समय से 30-45 मिनट देर तक चलेगी।
और पढ़ेंः जसप्रीत बुमराह आईसीसी रैंकिंग में इमाद वसीम को पछाड़ कर बने नंबर 1 गेंदबाज
Source : IANS