दिल्ली के एक गांव में बने भारतीय पटाखे, कीमत कम पर आवाज़ में दम

हर बार दिवाली में भारतीय बाजार में करोड़ो रुपए के चीनी पटाखो की खरीददारी की जाती है।

हर बार दिवाली में भारतीय बाजार में करोड़ो रुपए के चीनी पटाखो की खरीददारी की जाती है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
दिल्ली के एक गांव में बने भारतीय पटाखे, कीमत कम पर आवाज़ में दम

हर बार दिवाली में भारतीय बाजार में करोड़ो रुपए के चीनी पटाखो की खरीददारी की जाती है। लेकिन इस बार दिल्ली के एक गांव ने चीन के सामानों के विरोध में अपने पटाखे बनाए हैं।

Advertisment

गांव के पटाखा बनाने वाले कारीगरों को उम्मीद है कि इस बार बिक्री के मामले में चीनी पटाखों को हिंदुस्तानी पटाखे मात दे देंगे।  गांव में पटाखा बनाने वाले एक कर्मचारी ने कहा कि 'चीनी पटाखों में सबसे ज्यादा डर फटने का होता है क्योकि चालीस डिग्री पर ये पटाखे अक्सर फट जाते हैं।

दिवाली से पहले चीनी पटाखों के सामने हिंदुस्तानी पटाखे धूम मचाने के लिए तैयार है। नमो नमो और जियो के नाम पर फुलझ़ड़ी बाजार में बिकने के लिए आ गए है।

Source : Neews State bureau

diwali Cracker
Advertisment