Advertisment

दिल्ली में दशहरे के बाद वायु की गुणवत्ता हुई ‘खराब’

एक्यूआई के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 10 हवा में 278 रहा. यह सांस लेने के लिए काफी खराब माना जाता है.

author-image
arti arti
एडिट
New Update
दिल्ली में दशहरे के बाद वायु की गुणवत्ता हुई ‘खराब’

दिल्ली में वायु गुणवत्ता की 'ख़राब'

Advertisment

दिल्ली में दशहरा के अगले दिन शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) घटकर 'खराब' श्रेणी की हो गयी. शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 278 रहा, जो लोगों के स्वस्थय के लिए काफी खराब है. एक्यूआई के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 10 हवा में 278 रहा. यह सांस लेने के लिए काफी खराब माना जाता है.

अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में यह गिरावट दशहरा पर ज्यादा संख्या में पटाखे जलाने के कारण आई है. उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार लोगों से लगातार अपील कर रही थी कि वह 'इको फ्रेंडली' तरीकों से त्योहार मनाये और पटाखों का इस्तेमाल न करें. इसके बावजूद शुक्रवार दशहरे के अवसर पर दिल्ली में बड़ी संख्या में पटाखे जलाए गए.

और पढ़ेें: निकाय चुनाव : जम्मू में बीजेपी ने लहराया परचम, घाटी में कांग्रेस आगे

हालांकि दिल्ली का एक्यूआई बूंदा बांदी के बाद कुछ समय के लिए अच्छा हुआ था. जिसके बाद हवा फिर से खराब हो गई. बता दें कि एक्यूआई 0 से 50 के बीच 'अच्छा' माना जाता है, 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक' माना जाता है, 101 से 200 के बीच 'मोडरेट', 201 से 300 से बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब', और 401 से 500 के बीच काफी खराब यानी चिंताजनक स्थिति में माना जाता है.

Source : News Nation Bureau

air pollution Dussehra Pollution air quality AQI Delhi Air Quality
Advertisment
Advertisment
Advertisment