logo-image

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 68 लोगों की मौत, 4906 नए मामले आए सामने

कोरोना का कहर जारी है. दूसरी लहर में अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कई गाइडलाइंस जारी की है. वहीं नाइट कर्फ्यू भी लगाने की

Updated on: 29 Nov 2020, 05:56 PM

नई दिल्ली:

कोरोना का कहर जारी है. दूसरी लहर में अबतक कई लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में नवंबर के महीने में अब तक 2 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने कई गाइडलाइंस जारी की है. वहीं नाइट कर्फ्यू भी लगाने की बात चल रही है. पिछले 24 घंटों में 68 मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामले 5 हजार से नीचे रहे. 4906 नए मामले सामने आये हैं. 7 नवंबर के बाद अब तक सबसे कम मौतें हुई हैं. लगातार दूसरे दिन पॉजिटिविटी रेट 8 प्रतिशत के नीचे 7.64 प्रतिशत रहा.

एक्टिव मामलों की संख्या 2 नवंबर के बाद सबसे कम है. रिकवरी रेट- 92.2 प्रतिशत. एक्टिव मरीज़- 6.19 प्रतिशत. डेथ रेट- 1.6 प्रतिशत. पॉजिटिविटी रेट- 7.64 प्रतिशत. पिछले 24 घंटे में  4906 नए मामले आए हैं. अब तक कुल मामले की संख्या 5,66,648 है. पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 6325 है. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 5,22,491 है. पिछले 24 घंटे में 68 मौत हुई है. अब तक हुई कुल 9066 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव मामले- 35,091 है. पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 64,186 (RT- PCR- 29,839, एंटीजन- 34,347), अब तक हुए कुल टेस्ट- 62,37,395 है.