दिल्ली के चांदनी चौक में एक साबुन की दुकान पर सोमवार से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. एएनआई के मुताबिक़ बुधवार को तीसरे दिन 5 लॉकरों मे से अब तक कुल 5.4 करोड़ रुपये ज़ब्त किए जा चुके हैं. वहीं अगर सोमवार से लेकर अब तक की छापेमारी में मिली कुल राशि की बात करें तो कुल 30.40 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि आयकर विभाग ने 300 लॉकर्स सीज़ किया है जिनमें से अब भी कुल 175 लॉकर्स खोले जाने बाकी है.
IT sources: Have seized Rs 5.4 crore cash from 5 lockers in Chandni Chowk, Delhi. Till now the total amount of cash seized is Rs 30.4 crore. 175 lockers are yet to be opened. pic.twitter.com/G34zvQF3GL
— ANI (@ANI) December 5, 2018
बता दें कि यह मामाला दिल्ली के चांदनी चौक में खारी बावली इलाके का है. यहां पर एक छोटी सी दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का कारोबार चल रहा था लेकिन इसी की आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 300 प्राइवेट लाकर्स बनाए गए थे.
और पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने ISJK के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद
इन लॉकर्स में लोगों के करोड़ों रुपए रखे हुए थे. 3 नवंबर को आयकर विभाग को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद से आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने वहां पहुंचकर छापेमारी की जो अब भी जारी है.
Source : News Nation Bureau