चांदनी चौक में तीसरे दिन भी IT की रेड जारी, अब भी 175 लॉकर्स खोले जाने बाकी

एएनआई के मुताबिक़ बुधवार को तीसरे दिन 5 लॉकरों मे से अब तक कुल 5.4 करोड़ रुपये ज़ब्त किए जा चुके हैं.

एएनआई के मुताबिक़ बुधवार को तीसरे दिन 5 लॉकरों मे से अब तक कुल 5.4 करोड़ रुपये ज़ब्त किए जा चुके हैं.

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
चांदनी चौक में तीसरे दिन भी IT की रेड जारी, अब भी 175 लॉकर्स खोले जाने बाकी

दिल्ली के चांदनी चौक में एक साबुन की दुकान पर सोमवार से आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. एएनआई के मुताबिक़ बुधवार को तीसरे दिन 5 लॉकरों मे से अब तक कुल 5.4 करोड़ रुपये ज़ब्त किए जा चुके हैं. वहीं अगर सोमवार से लेकर अब तक की छापेमारी में मिली कुल राशि की बात करें तो कुल 30.40 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. आपको बता दें कि आयकर विभाग ने 300 लॉकर्स सीज़ किया है जिनमें से अब भी कुल 175 लॉकर्स खोले जाने बाकी है. 

Advertisment

बता दें कि यह मामाला दिल्ली के चांदनी चौक में खारी बावली इलाके का है. यहां पर एक छोटी सी दुकान में ड्राई फ्रूट्स और साबुन का कारोबार चल रहा था लेकिन इसी की आड़ में दुकान के बेसमेंट में करीब 300 प्राइवेट लाकर्स बनाए गए थे.

और पढ़ें- दिल्ली पुलिस ने ISJK के 3 आतंकवादियों को किया गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद

इन लॉकर्स में लोगों के करोड़ों रुपए रखे हुए थे. 3 नवंबर को आयकर विभाग को इसकी जानकारी मिली. जिसके बाद से आयकर विभाग के अधिकारियों की टीम ने वहां पहुंचकर छापेमारी की जो अब भी जारी है. 

Source : News Nation Bureau

इनकम टैक्स की रेड खारी बावली chandani chowk चांदनी चौक Khari Baoli Income Tax Income Tax Raid आयकर विभाग का छापा
Advertisment