दिल्ली में अगले सप्ताह लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, अच्छी बारिश के आसार

दिल्ली-एनीसीआर में बीते ​कई दिनों से बारिश कम हो रही है. हालांकि शनिवार को बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो आज दोपहर के बाद से यहां पर हल्की बारिश हो सकती है.

दिल्ली-एनीसीआर में बीते ​कई दिनों से बारिश कम हो रही है. हालांकि शनिवार को बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग की माने तो आज दोपहर के बाद से यहां पर हल्की बारिश हो सकती है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rainfall

Delhi Weather News( Photo Credit : ani)

दिल्ली-एनीसीआर (Delhi-NCR) में बीते ​कई दिनों से बारिश कम हो रही है. हालांकि शनिवार को बारिश के आसार बने हुए हैं. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो आज दोपहर के बाद से यहां पर हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वानुमान के अनुसार, दिल्ली में अगले हफ्ते से अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है. इस समय यहां के मौसम में उमस बनी हुई है. बारिश के बाद गर्मी से राहत मिल सकेगी. शुक्रवार को राजधानी में पूरे दिन तेज धूप देखने को मिली. इस कारण उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान रहे. इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य 37.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं हवा में नमी का स्तर 50 से 87 फीसदी तक दर्ज की गई है.

Advertisment

बीते दिनों दिल्ली समेत पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के कई भागों में बारिश बहुत कम हुई है. इसका कारण है ‘मानसून ट्रफ’ (कम दबाव वाला क्षेत्र) जो देश मध्य में भाग में स्थित है. मौसम विभाग के अनुसार  शनिवार से दिल्ली तथा अन्य कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान केवल मामूली राहत मिलने की उम्मीद है.

सफदरजंग वेधशाला ने चौकाने वाले आंकड़े सामने रखे हैं. वेधशाला के अनुसार, अगस्त में अब तक केवल 20.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है. वहीं सामान्य तौर पर इस माह में 76.6 मिमी बारिश होती है. गौरतलब है कि जून माह में मानसून आने के बाद से अब तक 330.9 मिमी बारिश दर्ज की गई. वहीं आमतौर इस अवधि में 360.4 मिमी बारिश हो जाती है. आंकड़ों के अनुसार, उत्तर-पूर्व दिल्ली और पश्चिमी दिल्ली के साथ कई जिलों में इस मौसम में अब तक सामान्य बारिश दर्ज की गई है.

HIGHLIGHTS

  • आज दोपहर के बाद से यहां पर हल्की बारिश हो सकती है
  • शुक्रवार को राजधानी में पूरे दिन तेज धूप देखने को मिली
  • पूरे उत्तर-पश्चिम भारत के कई भागों में बारिश बहुत कम हुई
delhi weather news Delhi temperature दिल्ली का मौसम Delhi Heat IMD Delhi
Advertisment