/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/11/delhirain-96.png)
दिल्ली में हल्ली बूंदाबांदी (ANI)
सोमवार को भीषण गर्मी होने के बाद मंगलवार को दिल्लीवासियों को गर्म हवाओं से थोड़ी राहात मिल सकती है. आज राजधानी दिल्ली में मौसम का मिजाज बदला दिखा और कई जगह बूंदाबांदी भी हुई. हल्की बारिश की वजह से मौसम में थोड़ी ठंडक देखा गया. मौसम विभाग के बताया कि आज तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है. बता दें कि सोमवार को दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ी थी. कल यहां पारा 48 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था, यह राजधानी के इतिहास में सबसे ज्यादा था.
India Meteorological Department (IMD): Mercury expected to remain at 46 degrees Celsius in Delhi today. pic.twitter.com/sfpfYbLsEN
— ANI (@ANI) June 11, 2019
राजस्थान और पाकिस्तान से आ रही शुष्क हवाओं के कारण दिल्ली में तापमान पिछले 47.8 डिग्री सेल्सियस के अधिकतम स्तर को पार कर गया, जो 9 जून 2014 को दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: तबाही मचा सकता है चक्रवाती तूफान, जानें IMD द्वारा किस रंग में दिया जाता है कौन सा अलर्ट
देश के पश्चिमी, मध्य व उत्तरी भागों में सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी हुई, जिससे लू की स्थिति गंभीर हो गई. हालांकि, स्थिति के मंगलवार से सहज होने की उम्मीद है, ऐसा मानसून के आगे बढ़ने की संभावना से है. फिलहाल मानसून के दिल्ली में जुलाई के पहले हफ्ते तक पहुंचने की उम्मीद है.
#WATCH Light rain in Delhi brings respite from scorching heat pic.twitter.com/ziCjKXVHn3
— ANI (@ANI) June 11, 2019
राष्ट्रीय राजधानी व उत्तर भारत के हिस्सों में मंगलवार शाम को बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान में गिरावट आ सकती है.
Source : News Nation Bureau