IIT दिल्ली ने मेट्रो स्टेशन का नाम रखे जाने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और एफआईआईटी- जेईई को नोटिस जारी किया है

न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और एफआईआईटी- जेईई को नोटिस जारी किया है

author-image
Deepak K
एडिट
New Update
IIT दिल्ली ने मेट्रो स्टेशन का नाम रखे जाने पर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया

हाई कोर्ट ने डीएमआरसी से जवाब मांगा

दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईआईटी की एक याचिका पर डीएमआरसी से जवाब मांगा है। आईआईटी ने अपने परिसर के नजदीक स्थित मेट्रो स्टेशन के नाम में एफआईआईटी- जेईई को भी जोड़े जाने का विरोध किया है। 

Advertisment

न्यायमूर्ति राजीव शकधर ने याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) और एफआईआईटी- जेईई को नोटिस जारी किया है और आईआईटी की याचिका पर उनसे जवाब मांगा है कि 'सह-ब्रांडिंग' से लोग गुमराह होंगे कि दोनों के बीच कोई सहभागिता है। 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) ने अपनी याचिका में दिल्ली मेट्रो को निर्देश देने की मांग की है कि इसके नाम का उपयोग एफआईआईटी-जेईई के साथ नहीं किया जाए और दावा किया कि इससे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान की छवि खराब होगी। 

संस्थान ने अपनी याचिका में कहा है कि नामों को एक साथ जोड़े जाने से आकांक्षी छात्र, अभिभावक और यहां तक कि संस्थान के पूर्ववर्ती छात्र सवाल पूछ रहे हैं और शिकायत कर रहे हैं कि क्या आईआईटी में प्रवेश परीक्षा के लिए एफआईआईटी-जेईई 'आधिकारिक' कोचिंग भागीदार बन गया है। 

दिल्ली मेट्रो राजस्व जुटाने के लिए 2014 से अपने कई स्टेशनों के नामों की निविदा निकालता रहा है। 

और पढ़ें- भगवान हनुमान विश्व के पहले आदिवासी नेता: बीजेपी विधायक

Source : News Nation Bureau

FIITJEE High Court JEE IIT IIT Delhi metro station
Advertisment