दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने बिना मास्क पहने हुए लोगों पर चालान 500 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये कर दिया है. इसके बाद दिल्ली की कनॉट प्लेस पर दिल्ली सरकार के इस नए फरमान को लेकर जब कुछ लोगों बात-चीत की गई तो कुछ लोगों ने केजरीवाल सरकार के इस नए नियम का स्वागत किया तो वहीं पर कुछ लोगों ने इसका विरोध भी किया. दिल्ली की जनता ने कहा कि लोगों के बीच अवेयरनेस फैलाएं सख्ती कम दिखाएं. आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली में मास्क नहीं पहनने पर ₹500 का जुर्माना होता था.
इन 5 नियमों के उल्लंघन पर होगा का चालान
1. मास्क ना लगाना
2. क्वॉरेंटाइन नियमों का उल्लंघन करना
3. देह से दूरी का पालन ना करना
4. सार्वजनिक स्थानों पर थूकना
5. सार्वजनिक स्थानों पर पान गुटखा और तंबाकू का सेवन करना
Source : News Nation Bureau