हैदराबाद गैंगरेप-मर्डर केस : स्‍वाति मालीवाल ने कड़े कानून की मांग को लेकर आज से शुरू किया अनशन

दिल्ली महिला आयोग (DWC) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) इस तरह की वारदात को लेकर कड़े कानून बनाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार यानी आज से आमरण अनशन (Hunger Strike) शुरू कर रही हैं.

दिल्ली महिला आयोग (DWC) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) इस तरह की वारदात को लेकर कड़े कानून बनाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार यानी आज से आमरण अनशन (Hunger Strike) शुरू कर रही हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
swati maliwal

रेप के खिलाफ कड़े कानून की मांग को लेकर स्‍वाति मालीवाल आज से अनशन पर( Photo Credit : ANI Twitter)

हैदराबाद में गैंगरेप के बाद महिला डॉक्टर की हत्‍या (Hyderabad Gangrape and Murder Case) से हर कोई स्‍तब्‍ध है. देश भर में इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं, दिल्ली महिला आयोग (DWC) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) इस तरह की वारदात को लेकर कड़े कानून बनाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार यानी आज से आमरण अनशन (Hunger Strike) शुरू कर रही हैं. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा, अब बहुत हो गया. 6 साल की बेटी और महिला डॉक्टर की चीखें मुझे 2 मिनट बैठने नहीं दे रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन की छात्रा का पाकिस्तान में अपहरण, सकते में इमरान खान सरकार

स्‍वाति मालीवाल ने कहा, रेपिस्ट को हर हाल में 6 महीने में फांसी की सजा मिलनी चाहिए. इस कानून को लागू करवाने के लिए मैं मंगलवार से जंतर-मंतर पर आमरण अनशन पर बैठ रही हूं. मैं तब तक अनशन करूंगी, जब तक महिलाओं को सुरक्षा की गारंटी नहीं मिल जाती. इससे पहले स्वाति ने 2018 में रेप के दोषियों को फांसी देने की मांग करते हुए 10 दिन तक अनशन किया था.

केंद्र सरकार ने उस समय अध्यादेश लाकर 12 साल से कम उम्र की बच्चियों के साथ रेप के दोषियों को फांसी की सजा का प्रावधान किया था. स्‍वाति मालीवाल ने तब कहा था, 'नन्ही बेटी के साथ ऐसे रेप किया, उसकी आंखें निकल गईं. कितना दर्द सहा होगा उसने. ये जानवर रूपी लोग क्यूं हैं देश में. ऐसे ही बेटियां मरती रहेंगी? संसद मौन रहेगा? सड़े हुए भाषण सुनते रहने पड़ेंगे? मेरे अनशन पे बोला था कि जल्द रेपिस्ट को फांसी देना शुरू करेंगे! अब तक नही किया! डूब मरो!'

यह भी पढ़ें : शरद पवार की दो मांग मान लेते पीएम नरेंद्र मोदी तो महाराष्‍ट्र में होती बीजेपी की सरकार

अब स्‍वाति मालीवाल ने हैदराबाद में गैंगरेप के बाद महिला डॉक्‍टर की हत्या के विरोध में अनशन शुरू किया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को दबोचा है. बताया जा रहा है कि लड़की की स्कूटी पंचर कर मदद के बहाने गैंगरेप किया गया और बाद में गला दबाकर हत्या कर दी गई. सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने पीड़िता को जला दिया था. महिला डॉक्टर का अधजला शव अगले दिन बरामद किया गया था. चारों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

jantar-mantar swati maliwal DCW Haderabad Gangrape and Murder Case
      
Advertisment