राजधानी में साल के पहले दिन भारी भीड़, सड़कों पर लगा ट्रैफिक जाम, मेट्रों स्टेशन पर लंबी कतारें

इंडिया गेट पर सी-हेक्सागन में कर्तव्य पथ पर भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं. 

इंडिया गेट पर सी-हेक्सागन में कर्तव्य पथ पर भारी भीड़ देखी जा रही है. यहां पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
traffic jam

traffic jam (social media)

राष्ट्रीय राजधानी में 2025 के पहले दिन कई सड़कों पर ट्रैफिक जाम देखा गया. वहीं प्रमुख मेट्रो स्टेशन पर लंबी कतारें मिलीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंडिया गेट पर सी-हेक्सागन में कर्तव्य पथ पर भारी भीड़ जमा हो गई. इसके कारण परिणामस्वरूप यातायात जाम हो गया. बंगला साहिब गुरुद्वारा, कनॉट प्लेस में प्राचीन हनुमान मंदिर, अक्षरधाम मंदिर, झंडेवालान मंदिर, जीटी रोड पर खाटू श्याम मंदिर और दक्षिणी दिल्ली में जगन्नाथ मंदिर  में भारी भीड़ देखने को मिली. 

Advertisment

यात्रियों की लंबी कतार देखी गई

केंद्रीय सचिवालय, मंडी हाउस और राजीव चौक समेत कई मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों की लंबी कतार देखी गई. टिकट काउंटरों पर लंबी कतार देखने को मिली. वहीं प्लेटफॉर्म पर भी ट्रेनों में चढ़ने को लेकर यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई. राजधानी की गई सड़कों पर यातायात प्रभावित देखा गया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मध्य दिल्ली में पार्लियामेंट स्ट्रीट, इंडिया गेट और कनॉट प्लेस पर यातायात प्रभावित हुआ. पूर्वोत्तर दिल्ली में करावल नगर, रोहिणी सेक्टर-24 की ओर रिठाला, उत्तर पश्चिमी दिल्ली में समयपुर बादली से शाहबाद डेयरी तक, गोल मार्केट में, मध्य दिल्ली में अजमेरी गेट चौक से पहाड़गंज चौक तक, बुराड़ी बाईपास में ऐसे ही हालात देखने को मिले. 

दोनों मार्गों पर गहरे गड्ढे और जलजमाव के हालात देखे जा रहे

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, रोहतक रोड पर मुंडका से राजधानी पार्क और इसके विपरीत दोनों मार्गों पर गहरे गड्ढे और जलजमाव के हालात देखे जा रहे हैं. उत्तरी दिल्ली से हनुमान मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. ऐसे में कई जगहों पर जाम जैसे हालात बने हुए हैं. यातायात पुलिस सड़कों पर तैनात की गई है, ताकि ट्रैफिक सुचारू से संचालित किया जा सके.   

Delhi Traffic Jam traffic jam Traffic Jam in delhi Traffic Jam News Delhi NCR Traffic Jam metro station
      
Advertisment