लाल किले उपद्रवियों कैसे मचाया तांडव, सामने आईं तोड़फोड़ की तस्वीरें

इस दौरान वहां पर उपस्थित पुलिस कर्मी भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सके. एक दिन बाद इन उपद्रवियों को हुड़दंग की कहानी बयां करती लाल किले के भीतर की तस्वीरें अब बाहर आ रही हैं. इन तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय लाल किले का मंजर कितना भयावह रहा होगा.

author-image
Ravindra Singh
एडिट
New Update
demoleshing in red fort

लालकिले में उपद्रवियों की कहानी बया करती तस्वीरें( Photo Credit : एएनआई ट्विटर)

26 जनवरी को देश अपना 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा था लेकिन इस उत्सव में रंग में भंग का काम किया किसान आंदोलन में छिपे कुछ उपद्रवियों ने. इन उपद्रवियों ने लाल किले में घुसकर हुड़दंग मचाया और जमकर तोड़-फोड़ की इस दौरान वहां पर उपस्थित पुलिस कर्मी भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ सके. एक दिन बाद इन उपद्रवियों को हुड़दंग की कहानी बयां करती लाल किले के भीतर की तस्वीरें अब बाहर आ रही हैं. इन तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उस समय लाल किले का मंजर कितना भयावह रहा होगा जब ये उपद्रवी लाल किले में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे होंगे. आइए आपको दिखाते हैं लाल किले के भीतर की उन तस्वीरों को जो इन उपद्रवियों के तांडव की कहानी बयां कर रहे हैं. 

Advertisment

            publive-image

मंगलवार को दिल्ली के लालकिले के भीतर से आई तस्वीरें इस बात की गवाही दे रही हैं कि 26 जनवरी को उपद्रवियों का ये उत्पात कितना भयंकर रहा होगा.

          publive-image

लाल किले से निकली एक और तस्वीर जिसमें उपद्रवियों ने मेज, कुर्सी सहित कई सामान तोड़कर उन्हें बिखरा दिया है. खबरें ऐसी भी आ रही हैं कि इस दौरान उपद्रवियों ने लाल किले से कुछ सामान भी चोरी किए हैं क्योंकि कई सामान वहां से अब गायब दिखाई दे रहे हैं. 

      publive-image

कानून की इज्जत कही जाने वाली पुलिस की टोपियां भी उपद्रवियों की भयावहता की कहानी बता रहे हैं. जब कानून के रक्षक भी इन हुड़दंगियोंं पर काबू नहींं कर पाए तो सोचिए आम आदमी की क्या बिसात. 

        publive-image

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने लालकिले के घटनास्थल वाली जगह पहुंचकर वहां का जायजा लिया है. संस्कृति मंत्रालय लाल किले में हुए नुकसान पर अपनी रिपोर्ट केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौपेगा. यहीं पर कल उपद्रवियों ने लाल किले में जमकर उत्पात मचाया था.

Source : News Nation Bureau

kisan-andolan Tractor Pred Break Glass of Red Fort Red Fort Demoshed farmer-protest Protester demolishing Red Fort tractor-rally
      
Advertisment