दिल्ली में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड की शुरुआत, यमुना किनारे और खेल परिसर बनेंगे आकर्षण का केंद्र

प्रत्येक दिन चार घंटे की उड़ान अवधि निर्धारित की गई है, जिसे DDA द्वारा मांग के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है. इस योजना का संचालन राजस्व साझा मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें टिकट की बिक्री से प्राप्त संपूर्ण आय सीधे DDA के खाते में जमा की जाएगी.

प्रत्येक दिन चार घंटे की उड़ान अवधि निर्धारित की गई है, जिसे DDA द्वारा मांग के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है. इस योजना का संचालन राजस्व साझा मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें टिकट की बिक्री से प्राप्त संपूर्ण आय सीधे DDA के खाते में जमा की जाएगी.

author-image
Harish
New Update
Hot air balloon ride will start in Delhi

Hot air balloon ride will start in Delhi Photograph: (Social Media)

दिल्लीवासियों और पर्यटकों के लिए जल्द ही एक नया रोमांचक अनुभव मिलने वाला है. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने राष्ट्रीय राजधानी में पहली बार हॉट एयर बैलून राइड शुरू करने की योजना को अंतिम रूप दे दिया है. यह परियोजना न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि दिल्ली की प्राकृतिक सुंदरता को एक नई ऊंचाई से देखने का अवसर भी प्रदान करेगी.

Advertisment

चुने गए चार प्रमुख स्थान

यह रोमांचक गतिविधि राजधानी के चार प्रमुख स्थानों – यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, तथा यमुना नदी के किनारे स्थित असिता और बानसेरा – पर शुरू की जाएगी. इस परियोजना के लिए एक निजी एजेंसी को तीन वर्षों के लिए कार्य सौंपा गया है, जिसे आवश्यकता अनुसार अधिकतम नौ वर्षों तक बढ़ाया जा सकता है. एजेंसी को प्रत्येक स्थल पर 3600 वर्ग मीटर (60x60 मीटर) स्थान प्रदान किया जाएगा और संचालन आगामी दो महीनों के भीतर शुरू कर दिया जाएगा.

प्रत्येक दिन चार घंटे की उड़ान अवधि निर्धारित

प्रत्येक दिन चार घंटे की उड़ान अवधि निर्धारित की गई है, जिसे DDA द्वारा मांग के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है. इस योजना का संचालन राजस्व साझा मॉडल पर आधारित होगा, जिसमें टिकट की बिक्री से प्राप्त संपूर्ण आय सीधे DDA के खाते में जमा की जाएगी. टिकट दरों का निर्धारण भी DDA की मंजूरी से किया जाएगा, ताकि प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी बनी रहे.

इस पूरी परियोजना की संकल्पना और निगरानी उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के अध्यक्षता में की गई है. इसका उद्देश्य केवल मनोरंजन ही नहीं, बल्कि पर्यावरणीय पर्यटन और हरित विकास को भी प्रोत्साहित करना है. यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सुरजमल विहार स्थित, DDA द्वारा विकसित सबसे बड़ा खेल परिसर है. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स वर्ष 2010 के खेलों के लिए तैयार किया गया था और अब यह भी पर्यटकों व खेल प्रेमियों का प्रमुख स्थल बन गया है.

Delhi News Latest Delhi News in Hindi Delhi news in hindi
      
Advertisment