दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भयानक हादसा, स्कूटी सवार तीन युवकों को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

दिल्ली से मेरठ जा रहे स्कूटी स्वार तीन युवकों अज्ञात वाहन को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में तीनों स्कूटी सवार युवकों की मौत हो गई. 

दिल्ली से मेरठ जा रहे स्कूटी स्वार तीन युवकों अज्ञात वाहन को जोरदार टक्कर मारी. हादसे में तीनों स्कूटी सवार युवकों की मौत हो गई. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
big accident

accident

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर रविवार सुबह तीन बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दिल्ली से मेरठ जा रहे स्कूटी स्वार तीन युवको को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीनों स्कूटी सवार युवकों की मौत हो गई. हादसे के बाद एक्सप्रेस वे पर वाहनों का लंबा काफिला लगा और जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी युवकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 

दुर्घटना दिल्ली से मेरठ जाने वाली साइड पर हुई

Advertisment

इस हादसे में पुलिस ने बताया मामले की जांच जारी हैं. पोस्टमार्टम की प्र​क्रिया पूरी होने के बाद आगे की स्थि​ति स्पष्ट होगी. दुर्घटना दिल्ली से मेरठ जाने वाली साइड पर हुई. हालांकि, अभी तक आरोपी के वाहन की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने अनुसार, यह तीनों युवक दोस्त थे, जो अपने माता-पिता को बिना कुछ बताए घूमने जा रहे थे. यह तीनों दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर मौजूद हवा हवाई रेस्टोरेंट के करीब हादसे का शिकार हो गए.  एक तेज रफ्तार वाहन ने इनकी स्कूटी को टक्कर मारी. ये टक्कर इतनी भयावह थी कि तीनों युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गई. 

स्कूटी होने के बावजूद इस एक्सप्रेस वे का चयन किया

पुलिस के अनुसार, दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर दोपहिया वाहन चालकों का आवागमन प्रतिबंधित है. मगर इसके बावजूद तीनों युवकों ने स्कूटी होने के बावजूद इस एक्सप्रेस वे का चयन किया. इस हादसे के बारे में तीनों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया. इस हादसे के बारे में तीनों युवकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद इन युवकों के घरों में शोक है. पुलिस ने मृतकों के परिजनों को आरोपी वाहन चालक को पकड़ने के लिए आश्वस्त दिया है. 

मृतक युवक की पहचान बिट्टू उर्फ वर्मा (21) पुत्र संतोष निवासी बी-32/ 414 त्रिलोकपुरी, दिल्ली, अंशु उर्फ मनमोहन (30) पुत्र प्रदीप सिंह निवासी त्रिलोकपुरी दिल्ली, विपिन भट्ट (25) पुत्र लक्ष्मी प्रसाद भट्ट निवासी डी  161 न्यू अशोक नगर, दिल्ली के रूप में हुई है. पुलिस आरोपी वाहन की तलाश में जुटी है. अज्ञात वाहन का  पता लगाने के लिए पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में लगी हैं. आरोपी वाहन चालक के बारे  में पता लगाने की कोशिश हो रही है. 

newsnation Delhi-Meerut expressway Newsnationlatestnews Modi Delhi-Meerut expressway Delhi-Meerut Expressway accident
Advertisment