डॉक्टरों को मरीज और वकीलों को क्लाइंट बनकर फंसाती थी लड़कियां, ऐंठ चुकी करोड़ों रुपए

हनी ट्रैप के लिए गैंग चलाने वाले लोग ऐसी सुंदर और आकर्षक लड़कियों को हायर करते है जो अमीर लोगों को अपना निशाना बनाते हैं

हनी ट्रैप के लिए गैंग चलाने वाले लोग ऐसी सुंदर और आकर्षक लड़कियों को हायर करते है जो अमीर लोगों को अपना निशाना बनाते हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
डॉक्टरों को मरीज और वकीलों को क्लाइंट बनकर फंसाती थी लड़कियां, ऐंठ चुकी करोड़ों रुपए

दिल्ली में हनी ट्रैप के मामले( Photo Credit : प्रतिकात्मक तस्वीर)

मध्य प्रदेश के बाद दिल्ली में भी हनी ट्रैप के मामले सामने आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई गैंग सक्रिय हैं जो अमीर बिजनेसमैन, बिलडर्स और डॉक्टरों जैसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. अंग्रेजी अखबार मेल टुडे की रिपोर्ट् के मुताबिक हनी ट्रैप के लिए गैंग चलाने वाले लोग ऐसी सुंदर और आकर्षक लड़कियों को हायर करते है जो अमीर लोगों को अपना निशाना बनाते हैं. इस रिपोर्ट में ऐसे पांच गैंग का खुलासा किया गया जो अमीर लोगोंको हनी ट्रैप के जाल में फंसाते थे.

Advertisment

इन पांच गैंग में जहांगीर गैंग, मिट्ठू गैंग, परमिंदर गैंग रोहित गैंग और मुकेश गैंग शामिल है. ये पांचों गैंग कई लोगों को अपना निशाना बनाकर लाखों-करोड़ों रुपए ऐंठ चुके हैं.

रिपोर्ट् के मुताबिक जहांगीर गैंग ने एक दर्जन लोगों को अपना निशाना बनाया और उनसे 2 कोरड़ रुपए ऐंठे. इस गैंग में लड़किया किसी डॉक्टर को मरीज बनकर या कवील को क्लाइंट बनकर अपने जाल में फंसाती थी. लेकिन इस गैंग का पर्दाफाश उस वक्त हुआ जब एक डॉक्टर को फंसाकर उससे 20 लाख रुपए मांगे गए और डॉक्टर ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया.

यह भी पढ़ें: कमिश्नर की कुर्सी फंसी तो पीएम की भतीजी से झपटमारी का खुलासा 24 घंटे में हो गया

वहीं मिट्ठू गैंग का खुलासा अप्रैल में हुआ था. इस दौरान पुलिस ने 7 महिलाओं को गिरफ्तार किया था. ये गैंग ऑनलाइन लोगों को शिकार बनाता था. ये पहले अमीर लोगों से वित्तीय लेन देन की जानकारी लेता था और फिर अपना निशाना बनाता था. परमिंदर गैंग भी 20-30 साल की लड़कियों का इस्तेमाल कर अमीर लोगों को अपना निशाना बनाता था. लेकिन इस गैंग का भांडा तब फूटा पीड़ित लोगों ने पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज की.

यह भी पढ़ें: पार्किंग की पर्ची को लेकर दबंगों ने सिक्योरिटी गार्ड की बेरहमी से की पिटाई, देखें रूह को कंपा देने वाली Video

रोहित गैंग ने भी 3 दर्जन लोगों को अपना निशाना बनाकरडेढ़ करोड़ रुपए ऐंठे थे. लेकिन बाद में गुरुग्राम पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर इस गैंग का भांडा फोड़ा. बात करें मुकेश गैंग की तो इस गैंग में महिलाओं समेत 20 लोग हैं. ये महिलाएं लोगों को अपना निशाना बनाकर उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देती थी.

delhi Honey Trap Honey trap cases Honey trap gangs
Advertisment