Advertisment

दिल्ली के 40 लाख लोगों के लिए गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, जल्‍द मिलेगा यह अधिकार

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को उनकी संपत्ति का अधिकार देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जा चुका है. हजारों लोग इस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण भी करवा चुके हैं.

author-image
Sunil Mishra
New Update
दिल्ली के 40 लाख लोगों के लिए गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान, जल्‍द मिलेगा यह अधिकार

दिल्ली के 40 लाख लोगों के लिए गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा ऐलान( Photo Credit : IANS)

Advertisment

दिल्ली (Delhi) की अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे 40 लाख लोगों को जल्द ही अपनी संपत्ति के स्वामित्व का अधिकार मिलेगा. यह बात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को यहां कही. शाह दिल्ली के द्वारका (Dwarka) में भारत वंदना पार्क (Bharat Vandana Park) की नींव रखने पहुंचे थे. यह पार्क द्वारका सेक्टर 20 में बनाया जा रहा है. यहां उनके साथ केंद्रीय शहरी विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी (Hardeep Puri) व दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) भी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : सीलमपुर-जाफराबाद कांड : 11 पुलिसकर्मियों सहित 18 जख्मी, बसें व पुलिस बूथ फूंके

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "अनधिकृत कॉलोनियों में रह रहे लोगों को उनकी संपत्ति का अधिकार देने के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया जा चुका है. हजारों लोग इस पोर्टल के माध्यम से अपना पंजीकरण भी करवा चुके हैं."

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, "यह पार्क 200 एकड़ के क्षेत्रफल में फैला हुआ है, जिसके निर्माण पर 524 करोड़ रुपये की लागत आएगी. पार्क का निर्माण कार्य मार्च 2022 तक पूरा हो जाएगा."

पार्क में एक खास क्षेत्र को बच्चों के मनोरंजन के ध्यान में रखकर विकसित किया जाएगा. पार्क में एडवेंचर, झील, रेस्टोरेंट, मिनी इंडिया की थीम पर निर्माण, केंद्रीय वंदना सरोवर, इको फॉरेस्ट रीक्रिएशन जोन का भी निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : जामिया मिल्‍लिया इस्‍लामिया के छात्रों ने सड़क साफ कर जीता लोगों का दिल

पार्क का 58 फीसदी हिस्सा हरियाली वाला होगा, 11 फीसदी हिस्से में वाटर बॉडीज बनाई जाएगी. यहां आने वालों के लिए विश्वस्तरीय पार्किंग का निर्माण किया जाएगा.

Source : आईएएनएस

Right of Property delhi amit shah Hardeep Singh Puri anil baijal
Advertisment
Advertisment
Advertisment