New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/25/delhi-metro-98.jpg)
दिल्ली मेट्रो( Photo Credit : फाइल फोटो)
होली पर अगर आप मेट्रो का सफर करने की सोच रहे हैं तो अलर्ट हो जाएं. 10 मार्च को मेट्रो दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. होली के कारण दिल्ली मेट्रो के सभी रूट दोपहर 2.30 बजे तक बंद रहेंगे.
Advertisment
Delhi Metro Rail Corporation (DMRC): On 10th March (Holi festival) metro services will not be available till 2:30 PM on all lines of Delhi Metro including the Airport Express Line. pic.twitter.com/yccZHfUmGW
— ANI (@ANI) March 6, 2020
दिल्ली मेट्रो मेट्रो की ओर से शुक्रवार को ट्वीट कर जानकारी दी गी कि 10 मार्च को दिल्ली मेट्रो के सभी रूट दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे. एयरपोर्ट लाइन पर भी मेट्रो नहीं चलेगी.
Source : News Nation Bureau