तीस हजारी हिंसा पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, कल होगी सुनवाई

तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया. इस मामले में सोमवार को दोपहर एक बजे दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
तीस हजारी हिंसा पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, कल होगी सुनवाई

तीस हजारी कोर्ट में वकीलों के हंगामे के बाद मौजूद वकीलों की भीड़( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

तीस हजारी कोर्ट में शनिवार को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया. इस मामले में सोमवार को दोपहर एक बजे दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई की जाएगी. 

Advertisment

रविवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गगोई के घर भी इस मामले को लेकर बैठक हुई. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है. बैठक में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया, बार कॉउंसिल ऑफ दिल्ली समेत कई एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हैं. वहीं वकीलों पर गोली चलाने के मामले में आगे की रणनीति के लिए तीस हजारी कोर्ट में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में सभी

जिला अदालतों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. दूसरी दिल्ली हाईकोर्ट भी इस मामले को लेकर गंभीर रविवार को हाईकोर्ट के जजों के साथ पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की बैठक हुई. बैठक में जजों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के सामने वकीलों पर गोली चलाने के मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट इस मामले को लेकर काफी चिंतित है. 

सोमवार को इस मामले में हाईकोर्ट में दोपहर एक बजे सुनवाई की जाएगी. इसमें सभी पक्षों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. 

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Suo Moto delhi-police Delhi Tees Hazari Court Crime news Delhi High Court
      
Advertisment