तीस हजारी हिंसा- हाईकोर्ट का केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस, कहा बातचीत से सुलझाएं मामला

तीस हजारी हिंसा- हाईकोर्ट का केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस, कहा बातचीत से सुलझाएं मामला

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
तीस हजारी हिंसा- हाईकोर्ट का केंद्र और दिल्ली सरकार को नोटिस, कहा बातचीत से सुलझाएं मामला

तीस हजारी कोर्ट में हंगामे के बाद मौके पर मौजूद वकील और पुलिस( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

हाईकोर्ट ने तीस हजारी हिंसा मामले में केंद्र, दिल्ली सरकार और बार काउंसिल को नोटिस जारी किया है. हाईकोर्ट ने सभी पक्षों से इस मामले का हल बातचीत से निकालने को कहा है. इस मामले में सोमवार को दोपहर एक दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई की जाएगी. 

Advertisment

हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान
रविवार को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गगोई के घर भी इस मामले को लेकर बैठक हुई. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है. बैठक में बार कॉउंसिल ऑफ इंडिया, बार कॉउंसिल ऑफ दिल्ली समेत कई एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल हैं. वहीं वकीलों पर गोली चलाने के मामले में आगे की रणनीति के लिए तीस हजारी कोर्ट में कोआर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है. इस बैठक में सभी जिला अदालतों के प्रतिनिधि मौजूद हैं. दूसरी दिल्ली हाईकोर्ट भी इस मामले को लेकर गंभीर रविवार को हाईकोर्ट के जजों के साथ पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की बैठक हुई. बैठक में जजों ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर के सामने वकीलों पर गोली चलाने के मामले में अपनी नाराजगी जाहिर की. बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट इस मामले को लेकर काफी चिंतित है.

यह भी पढ़ेंः तीस हजारी हिंसा पर हाईकोर्ट ने लिया स्वतः संज्ञान, कल होगी सुनवाई

बार काउंसिल देगी घायलों को मुआवजा
दिल्ली बार काउंसिल ने गंभीर रुप से घायल दो वकीलों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. जबकि घायल वकीलों को 50-50 हजार आर्थिक मदद देने का एलान किया गया है.

यह भी पढ़ेंः तीस हजारी कांड (Tis Hazari Case) : आला पुलिस अफसरों (Top Cop) की सुस्ती के चलते वकीलों से पिटते रहे हवलदार-सिपाही!

पार्किंग को लेकर शुरू हुआ था विवाद
तीस हजारी कोर्ट परिसर में शनिवार को पार्किंग को लेकर शुरू हुए मामूली विवाद ने हिंसा का रूप ले लिया, जिसमें वकील वर्मा को गोली लग गई. पुलिस ने आरोप लगाया कि वकीलों ने उन पर हमला कर दिया और पुलिस के कुछ वाहनों में आग लगा दी. पुलिस ने कहा, "एक अतिरिक्त डीसीपी और दो एसएचओ समेत 20 पुलिसकर्मी घायल हो गए. आग में 12 निजी मोटरसाइकिलें, पुलिस की एक क्यूआरटी जिप्सी और आठ जेल वैन क्षतिग्रस्त हो गईं."

Delhi High Court delhi-police Delhi Tees Hazari Court Crime news
      
Advertisment